O Level Course Syllabus- M1-R5 Information Technology Tools and Network Basics in Hindi

ओ लेवल कोर्स, ओ लेवल कोर्स सिलेबस (O level Course Syllabus) , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी टूल्स तथा नेटवर्क बेसिक सिलेबस, M1-R5 का डिटेल सिलेबस

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ओ लेवल कोर्स के सभी पेपर का डिटेल सिलेबस उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे| इस पोस्ट में ओ लेवल के पहला पेपर M1-R5 इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी टूल्स एवं नेटवर्क बेसिक्स का सिलेबस उपलब्ध करा रहे हैं|

O level Course अन्य तीन पेपर का सिलेबस आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं|

O level Course Syllabus

  1.  M1-R5 Information Technology Tools and Network Basics
  2. M2-R5 Web Designing and Publishing
  3. M3-R5 Programming and Problem Solving Through Python Language
  4. M4-R5 Internet of Things and its Applications

ओ लेवल कोर्स सिलेबस (O level Course Syllabus) को आप NIELIT के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर प्राप्त कर सकते हैं

M1-R5 Information Technology Tools and Network Basics

Introduction To Computer

  1. कंप्यूटर तथा नवीनतम IT Gadgests
  2. कंप्यूटर का विकास तथा कंप्यूटर का उपयोग
  3. IT gadgests एवं इसका उपयोग
  4. हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर की मूल बातें
  5. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, इनपुट डिवाइसेज, आउटपुट डिवाइसेज
  6. कंप्यूटर मेमोरी और स्टोरेज
  7. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
  8. ओपन सोर्स तथा प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन

Introduction to Operating System

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें, डेक्सटॉप तथा लैपटॉप के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल फोन तथा टेबलेट का ऑपरेटिंग सिस्टम,.
  2. डेक्सटॉप तथा लैपटॉप का यूजर इंटरफेस, टास्कबार, आईकॉन शॉर्टकट्स, एप्लीकेशन चलाने के तरीके
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम के सिंपल सेटिंग, माउस तथा इससे संबंधित प्रॉपर्टीज, डेट तथा टाइम का सेटिंग, डिस्प्ले प्रॉपर्टीज , प्रोग्राम को add करना तथा remove करना, प्रिंटर को शेयर करना
  4. फाइल तथा फोल्डर का मैनेजमेंट, फाइल एक्सटेंशंस का प्रकार

Word Processing

  1. वर्ड प्रोसीजर बेसिक्स, वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज को ओपन करना
  2. टाइटल बार, मेनू बार, टूल बार एवं साइड बार
  3. नया डॉक्यूमेंट क्रिएट करना, डॉक्यूमेंट को खोलना तथा बंद करना,
  4. डॉक्यूमेंट को सेव करना एवं क्लोज करना
  5. हेल्प ऑप्शन का उपयोग, पेज सेटअप करना, पेज लेआउट, बॉर्डर कथा वाटर मार्क
  6. प्रिंट प्रीव्यू, डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना, पीडीएफ फाइल तथा डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल की तरह सेव करना
  7. डॉक्यूमेंट को क्रिएट करना, टेक्स्ट क्रिएशन तथा मैनिपुलेशन, टेक्स्ट को एडिट करना, टेक्स्ट का सिलेक्शन करना, कट, कॉपी तथा पेस्ट करना
  8. टेक्स्ट का फोंट, कलर, टाइम, साइज तथा एलाइनमेंट सेट करना
  9. Undo & Redo , ऑटो करेक्ट, स्पेलिंग तथा ग्रामर , फाइंड एवं रिप्लेस, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग
  10. यूजर डिफाइंड स्टाइल क्रिएट करना तथा इसका उपयोग करना
  11. पैराग्राफ इंडेंटेशन, बुलेट्स, नंबरिंग, चेंज केस, header तथा footer का उपयोग
  12. टेबल मैनिपुलेशन, टेबल को Intsert कथा draw करना, cell की hieght तथा width सेट करना, cell में टेक्स्ट का Alignment, Row & column का Deletetion /Insertion, Cells का Merging & Splitting, Border and Shading
  13. Mail Merge Table का Contents, Indexes, Comments add करना , Tracking changes, Macros

Spreadsheet

  1. Spread Sheet के Elements, Spread Sheet क्रिएट करना
  2. Cell Address [Row and Column] का concept तथा Cell सेलेक्ट करना
  3. Cell में data इंटर करना [text, number, date]
  4. Page का Setup, Sheet को प्रिंट करना , Spreadsheet को Save करना
  5. Opening और Closing, Cells & Sheet manuplate करना , Cell Content को मॉडिफाई तथा एडिट करना , Cell को फॉर्मेट करना (Font, Alignment, Style ), Cut, Copy, Paste & Paste Special करना
  6. Cell Height and Width को चेंज करना, Rows को इंसर्ट तथा डिलीट करना, Column, AutoFill
  7. Sort तथा Filter करना, Freezing panes
  8. Formulas, Functions and Charts का उपयोग, Formulas for Numbers (Addition, Subtraction, Multiplication & Division), AutoSum का उपयोग|
  9. Functions (Sum, Count, MAX, MIN, AVERAGE),Sort, Filter, Advanced Filter का उपयोग
  10. Database Functions ( DSUM, DMIN,DMAX, DCOUNT, DCOUNTA) का उपयोग What-if ऑप्शन का उपयोग
  11. Analysis, Pivot table Charts (Bar, Column, Pie, Line), Data Validation इत्यादि ऑप्शन का उपयोग.

Presentation

  1. Presentation को क्रिएट करना, Template का उपयोग कर Presentation क्रिएट करना, Blank Presentation क्रिकेट करना
  2. Slid स्लाइड में टेक्स्ट को insert तथा delete करना , Presentation को save करना तथा Slides को manipulate करना
  3. Table इंसर्ट करना , Pictures Add करना एवं अन्य Objects को Insert करना
  4. Object को resise एवं scal करना, Master Slide को बनाना तथा इसका उपयोग करना
  5. Slides का Presentation, Choosing a Set Up for Presentation के लिए setup choose करना,
  6. Slide Show को रन करना, Transition and Slide Timings, Slide Show को Automate करना
  7. Providing Aesthetics to Slides को आवाज प्रदान करना & Slides को Print करना|
  8. Text Presentation को Enhance करना, Color and Line Style का उपयोग करना , स्लाइड में Movie and Sound add करना
  9. Headers, Footers and Notes को add करना, Slides and Handouts का प्रिंट आउट

Introduction to Internet and WWW

  1. कंप्यूटर नेटवर्क की मूलभूत बातें, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN), वाइड एरिया नेटवर्क (WAN), नेटवर्क टोपोलॉजी
  2. इंटरनेट, Internet & WWW का concept,
  3. इंटरनेट का अनुप्रयोग, वेबसाइट एड्रेस कथा URL, IP Address का परिचय,
  4. आईएसपी(ISP) and ISP के कार्य , इंटरनेट प्रोटोकोल, इंटरनेट कनेक्ट करने के तरीके (HotSpot, Wifi, LAN Cable, BroadBand, USB Tethering)
  5. IP/MAC/IMEI of various devices के पहचान तथा उपयोग, लोकप्रिय वेब ब्राउज़र (Internet Explorer/Edge, Chrome, Mozilla Firefox, Opera etc.)
  6. इंटरनेट पर खोज करना, वेब सर्फिंग करना, लोकप्रिय सर्च इंजन
  7. इंटरनेट पर ढूंढना, वेब पेज को डाउनलोड करना, वेब पेज को प्रिंट करना

E-mail, Social Networking and e-Governance Services

  1. ईमेल का Structure, ईमेल का उपयोग , ईमेल अकाउंट बनाना, मेल बॉक्स: इनबॉक्स तथा बॉक्स, न्यू ईमेल को क्रिएट करना तथा सेंड करना, ईमेल मैसेज का जवाब देना, ईमेल मैसेज को फॉरवर्ड करना, ई-मेल को सर्च करना, A ईमेल में फाइल अटैच करना, ई-मेल में सिग्नेचर लगाना
  2. सोशल नेटवर्किंग & ई-कॉमर्स, फेसबुक, ट्विटर,
    लिंकडइन, इंस्टाग्राम, Instant Messaging (व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर,
    टेलीग्राम)
  3. Blogs का परिचय, E-commerce की मूलभूत बातें, Netiquettes
  4. E-governance सर्विसेज जैसे Railway Reservation, Passport eHospital [ORS] का संक्षिप्त विवरण, e-Governance Services on Mobile Using “UMANG
    APP”, Digital Locker एक्सेस करना

Digital Financial Tools and Applications

  1. डिजिटल फाइनेंसियल टूल्स( Digital Financial Tools), OTP [One Time Password] and QR[Quick Response] Code को समझना
  2. यूपीआई UPI [Unified Payment Interface], एइपीएस AEPS [Aadhaar Enabled Payment System], यूएसएसडी USSD[Unstructured Supplementary Service Data]
  3. कार्ड्स Card [Credit / Debit], ई वॉलेटeWallet, PoS [Point of Sale]
  4. इंटरनेट बैंकिंग Internet Banking, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर National Electronic Fund Transfer (NEFT), रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट Real Time Gross Settlement (RTGS),
  5. इमीडिएट पेमेंट सर्विसImmediate Payment Service (IMPS), ऑनलाइन बिल पेमेंटOnline Bill Payment

Overview of Future skills and Cyber Security

  1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स का परिचय(Introduction to Internet of Things (IoT))
  2. बिग डाटा एनालिटिक्स(Big Data Analytics)
  3. क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
  4. वर्चुअल रियलिटी(Virtual Reality)
  5. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence)
  6. सोशल एंड मोबाइल (Social & Mobile)
  7. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology)
  8. 3D प्रिंटिंग / एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग(3D Printing/ Additive Manufacturing)
  9. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन( Robotics Proces Automation)
  10. साइबर सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी की जरूरत, पीसी की सुरक्षा, सिक्योरिंग स्मार्टफोन (Cyber Security, Need of Cyber Security, Securing PC, Securing Smart Phone)

ओ लेवल कोर्स सिलेबस (O level Course Syllabus) को आप NIELIT के आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है |

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment