O Level Syllabus M4-R5 Internet of Things and its Applications in Hindi

O Level Syllabus M4-R5 ,ओ लेवल कोर्स, ओ लेवल कोर्स सिलेबस (O level Course Syllabus) , इंटरनेट ऑफ थिंग्स और उसके अनुप्रयोग सिलेबस, M1-R5 का डिटेल. सिलेबस

इस लेख में O LEVEL COURSE के चौथे पेपर अर्थात M4-R5 इंटरनेट ऑफ थिंग्स और उसके अनुप्रयोग का डिटेल सिलेबस उपलब्ध कराया जा रहा है| साथ ही साथ अन्य तीन पेपर का सिलेबस का लिंक दिया गया है|

इस लिंक पर क्लिक कर O level Course अन्य तीन पेपर का सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं|

ओ लेवल कोर्स M4-R5 का सिलेबस(O level Course M4-R5 Syllabus)

O Level Syllabus M4-R5 Internet of Things and its Applications

1. IoT का परिचय (Introduction to IoT) – Applications/Devices, Protocols and Communication Model10
2. Things and Connections10
3. Sensors, Actuators and Microcontrollers15
4. IoT एप्लीकेशन का निर्माण (Building IoT Applications)40
5. IoT इको सिस्टम का सुरक्षा और भविष्य(Security and Future of IoT Ecosystem)5
6. Soft skills-Personality Development20
Total100

IoT का परिचय (Introduction to IoT) – Applications / Devices, Protocols and Communication Model

O Level Syllabus M4-R5 का Detailed Syllabus

Introduction

  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) का अवलोकन(Overview of Internet of Things(IoT))
  • IoT पारिस्थितिकी तंत्र में उपकरणों और अनुप्रयोगों की विशेषताएं(The characteristics of devices and applications in IoT ecosystem)
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के निर्माण खंड (Building blocks of IoT)
  • IoT पारिस्थितिकी तंत्र बनाने वाली विभिन्न प्रौद्योगिकियां (Various technologies making up IoT ecosystem)
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) स्तर(IoT levels)
  • IoT डिजाइन पद्धति (IoT design methodology)
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स का भौतिक डिजाइन / तार्किक डिजाइन (The Physical Design/Logical Design of IoT)
  • IoT के कार्यात्मक ब्लॉक और संचार मॉडल (Functional blocks of IoT and Communication Models)
  • IoT में उपयोग किए जाने वाले विकास उपकरण।(Development Tools used in IoT)

Things and Connections

  • कंट्रोल सिस्टम का वर्किंग(Working of Controlled Systems)
  • फीडबैक लूप के साथ रियल टाइम सिस्टम(Real-time systems with feedback loop)
  • उदाहरण: रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट (thermostat in refrigerator), AC, etc.
  • कनेक्टिविटी मॉडल(Connectivity models) – TCP/IP versus OSI model
  • वायर्ड और वायरलेस पद्धति का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के मोड (different type of modes using wired and wireless methodology)
  • IoT एप्लीकेशन का प्रोसेस फ्लो (The process flow of an IoT application).

Sensors, Actuators and Microcontrollers

  • संवेदक(Sensor) – डिजिटल दुनिया में भौतिक मात्रा को मापना (Measuring physical quantities in digital world). जैसे. प्रकाश संवेदक (light sensor), नमी संवेदक (moisture sensor), तापमान संवेदक(temperature sensor), etc.
  • एक्ट्यूएटर(Actuator) – मूविंग या कंट्रोलिंग सिस्टम(moving or controlling system) e.g. डीसी मोटर(DC motor), विभिन्न प्रकार के एक्चुएटर(different type of actuators)
  • नियंत्रकController – सेंसर और एक्चुएटर इंटरफेस करने के लिए प्रवेश द्वार के रूप में माइक्रोकंट्रोलर की भूमिका(Role of microcontroller as gateway to interfacing sensors and actuators)
  • माइक्रोकंट्रोलर बनाम माइक्रोप्रोसेसर(microcontroller vs microprocessor), एम्बेडेड पारिस्थितिकी तंत्र में विभिन्न प्रकार के माइक्रोकंट्रोलर(different type of microcontrollers in embedded ecosystem).

Building IoT applications

  • Arduino IDE का परिचय – प्रारंभ से कोड लिखना, संकलन-डिबगिंग ( Introduction to Arduino IDE – writing code in sketch, compiling-debugging)
  • Arduino बोर्ड पर फ़ाइल अपलोड करना, सीरियल मॉनिटर की भूमिका(uploading the file to Arduino board, role of serial monitor).
  • एम्बेडेड ‘सी’ भाषा मूल बातें – (Embedded ‘C’ Language basics) – वेरिएबल और आईडेंटिफायर(Variables and Identifiers)
  • अंतर्निहित डाटा के प्रकार(Built-in Data Types), अंकगणितीय ऑपरेटर और एक्सप्रेशन(Arithmetic operators and Expressions), स्थिरांक(Constants) and Literals, असाइनमेंट(assignment).
  • कंडीशनल स्टेटमेंट और लूप(Conditional Statements and Loops) – रिलेशनल ऑपरेटर का योग का डिसीजन मेकिंग (Decision making using Relational Operators).
  • लॉजिकल कनेक्टिव्स(Logical Connectives) – conditions, if-else statement
  • लूप्स: while लूप, for लूप (Loops: while loop, do while, for loop) नेस्टेड लूप ( Nested loops), इनफिनिट लूप ( Infinite loops). स्विच स्टेटमेंट(Switch statement).
  • Arrays – Declaring and manipulating single dimension arrays
  • फंक्शंस(Functions) – Arduino IDE में C फ़ंक्शंस की मानक लाइब्रेरी(Standard Library of C functions in Arduino IDE). फ़ंक्शन का प्रोटोटाइप (Prototype of a function): फॉर्मल पैरामीटर सूची (Formal parameter list), रिटर्न टाइप (Return Type), फ़ंक्शन कॉल ( Function call).
  • इंटरफेसिंग सेंसर(Interfacing sensors) – Arduino प्लेटफॉर्म में डिजिटल बनाम एनालॉग पिन का काम करना (The working of digital versus analog pins in Arduino platform), इंटरफेसिंग LED, Button(interfacing LED, Button),
  • सेंसर-DHT, LDR, MQ135, IR (Sensors-DHT, LDR, MQ135, IR). लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) पर डाटा को डिस्प्ले करना (Display the data on Liquid Crystal Display(LCD)), इंटरफेसिंग कीपैड(interfacing keypad)
  • सीरियल संचार (Serial communication) – इंटरफ़ेसिंग HC-05 (ब्लूटूथ मॉड्यूल) ( ।interfacing HC-05 (Bluetooth module), 220V एसी आपूर्ति का नियंत्रण (Control/handle 220V AC supply) – – रिले मॉड्यूल को इंटरफ़ेसinterfacing relay module).

Security and Future of IoT Ecosystem

  • IoT में सुरक्षा की आवश्यकता (Need of security in IoT) – सुरक्षा क्यों(Why Security?)
  • IoT सक्षम उपकरणों के लिए गोपनीयता (Privacy for IoT enabled devices)- उपभोक्ता उपकरणों के लिए IoT सुरक्षा (IoT security for consumer devices)
  • सुरक्षा स्तर, IoT उपकरणों की सुरक्षा (Security levels, protecting IoT devices)
  • भविष्य का IoT इको सिस्टम (Future IoT ecosystem)
  • सुरक्षित एल्गोरिदम बनाने के लिए पावर फुल कोर की आवश्यकता (Need of power full core for building secure algorithms)
  • नई ट्रेंस के उदाहरण (Examples for new trends) -AI, ML का IoT में पैठ (AI, ML penetration to IoT)

Soft skills-Personality Development

  • व्यक्तित्व   विकास(Personality   Development)   
  • व्यक्तित्व के निर्धारक(Determinants   of Personality)- आत्म जागरूकता (self-awareness), प्रेरणा(motivation), आत्मानुशासन(self-discipline), इत्यादि,
  • एक सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण (building a positive personality, gestures).
  • आत्मसम्मान (Self-esteem) – आत्म प्रभाव कारिता (self-efficacy), आत्म प्रेरणा self-motivatio, समय प्रबंधन(time management), तनाव प्रबंधन(stress management), Etiquettes & manners.
  • संचार और लेखन कौशल (Communication and writing skills)- उद्देश्य(objective), गुण और संचार की श्रेणियां (attributes and categories of communication)
  • लेखन कौशल (Writing Skills) – रिज्यूम पत्र, रिपोर्ट, प्रस्तुति, आदि (Resume, Letters, Report, Presentation, etc.)
  • साक्षात्कार कौशल और शरीर की भाषा (Interview skills and body language).

इस लेख के माध्यम से आपको O level Syllabus M4-R5 Internet of Things and its Applications उपलब्ध कराया गया है| कुछ टॉपिक पर लिंक दिए गए हैं जिस पर क्लिक करके और उस टॉपिक के बारे में पढ़ सकते हैं|

ओ लेवल कोर्स का सिलेबस NIELIT के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है|

Leave a Comment