YouTube क्या है/YouTube के फायदे और नुकसान/YouTube का उपयोग कैसे करें-What is YouTube in Hindi

आज हर उम्र के लोगों के बीच यूट्यूब लोकप्रिय हो रहा है. YouTube पर हर उम्र , हर वर्ग के लोगों के लिए, उनके पसंद के के अनुसार, उनके बिजनेस के के अनुसार, उनके प्रोफेशन के अनुसार वीडियो उपलब्ध है. जिससे लोग अपना मनोरंजन तथा ज्ञान वर्धन कर सकते हैं. यहां तक की यूट्यूब से घर बैठे कमाई करने का भी साधन भी उपलब्ध है. इस आर्टिकल के द्वारा आज हमने समझेंगे कि YouTube kya hai ? यह कैसे काम करते हैं?

YouTube क्या है

यूट्यूब एक वीडियो देखने तथा अपना वीडियो अपलोड करने वाला एक वेबसाइट है, जिस पर आप अपने मनपसंद वीडियो को सर्च करके देख सकते हैं. साथ ही साथ आप अपने को रजिस्टर कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है | YouTube अपने रजिस्टर्ड मेंबर्स को वीडियो देखने, अपलोड करने, शेयर करने, कमेंट करने तथा दूसरे के चैनल की सब्सक्रिप्शन लेने की सुविधा देती है.

YouTube का इतिहास

यूट्यूब की स्थापना Pay Pal तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन तथा जावेद करीम के द्वारा फरवरी 2005 में किया गया था | 14 नवंबर 2006 को गूगल ने यूट्यूब का अधिग्रहण कर लिया|

YouTube का पहला वीडियो कौन सा है

यूट्यूब का पहला वीडियो यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम के द्वारा अपलोड किया गया था. इस वीडियो का टाइटल Me at the zoo है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी भी देखा जा सकता है. आप इस लिंक (URL) पर क्लिक करके यूट्यूब का पहला वीडियो को देख सकते है. Me at the zoo . यूट्यूब के सह संस्थापक इस वीडियो को 23 अप्रैल 2005 को YouTube पर डाला था.

YouTube का उपयोग कैसे करें

अब हम बात करते हैं कि यूट्यूब का उपयोग क्यों करते हैं ? तो यूट्यूब का उपयोग वीडियो देखने के लिए तथा वीडियो को अपलोड करने के लिए करते हैं. हम अपने मनपसंद वीडियो को सर्च करके उसे देख सकते हैं. साथ ही साथ अगर वह वीडियो हमें पसंद आता है. तो हम उसे लाइक करते हैं तथाअपने मित्रों के बीच शेयर भी करते हैं. अगर कोई यूट्यूब चैनल हमें पसंद आता है तो उस चैनल को हम सब्सक्राइब भी कर लेते हैं ताकि भविष्य में अगर कोई वीडियो इस चैनल पर लोड हो तो उसका नोटिफिकेशन हमारे पास आ गया.

अब सवाल यह है कि यू ट्यूब का उपयोग कैसे करें ? यु ट्यूब का उपयोग करने के लिए हमारे पास एक डिजिटल डिवाइस के साथ-साथ इंटरनेट की कनेक्टिविटी होना चाहिए. यह डिजिटल डिवाइस डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि हो सकता है. डेस्कटॉप तथा लैपटॉप में यूट्यूब देखने के लिए हमें वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में youtube.com URL टाइप कर Enter key को प्रेस करते हैं. तब youtube.com का वेबसाइट ओपन हो जाता है. फिर हम अपना मनपसंद वीडियो को सर्च करके उसे देखते हैं. मोबाइल पर यूट्यूब देखने के लिए यूट्यूब का ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है. और फिर उस एप के द्वारा अपना मनपसंद वीडियो को देखते. हैं

YouTube क्यों देखते हैं

यूट्यूब हम निम्नलिखित कारणों के लिए देखते हैं:

  1. मनोरंजन के लिए
  2. न्यूज़ देखने के लिए
  3. स्पोर्ट्स देखने के लिए
  4. इंफॉर्मेशन के लिए
  5. फिल्म, गाना, भजन इत्यादि देखने के लिए
  6. कार्टूंस देखने के लिए
  7. कोई भी नहीं चीज सीखने के लिए
  8. शिक्षा ग्रहण करने के लिए
  9. टेक्निकल नॉलेज के लिए

इस तरह के अनगिनत कारण है. जिसके लिए हम यूट्यूब देखते हैं. आज हर घर में मोबाइल है. यहां तक की घर के हर सदस्य के पास स्मार्टफोन है. हर स्मार्टफोन इंटरनेट के साथ कनेक्टेड है. तो यहां पर हम कर सकते है कि यूट्यूब की पहुंच हर व्यक्ति के पास है. हर व्यक्ति अपने मतलब का वीडियो यूट्यूब पर देखता है.

YouTube के क्या फायदे है

यूट्यूब दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो देखने का प्लेटफार्म बन गया. अब हम बात करते है कि यूट्यूब से फायदा क्या है

  1. यूट्यूब हमें मुफ्त में अपना सर्विस प्रोवाइड करता है. अर्थात बिना पैसे खर्च किए हम यूट्यूब के वीडियो को देख सकते हैं तथा यूट्यूब पर हम अपना वीडियो को अपलोड कर सकते हैं. सिर्फ हमारे पास इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एक मोबाइल अथवा कंप्यूटर होना चाहिए.
  2. YouTube पर हम अपने पसंद के किसी भी तरह का का वीडियो देख सकते हो. यहां तक की कोई टीवी प्रोग्राम. फिल्म, गाने या अन्य प्रकार की की वीडियो को मुफ्त में देख सकते हैं.
  3. अगर हमें कोई वीडियो पसंद आता है तो हम उसे लाइक कर सकते हैं. साथ ही साथ उसे हम अपनी मित्रों से शेयर कर सकते हैं.
  4. हम अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस का एडवरटाइजमेंट युटुब के माध्यम से पूरे विश्व में कर सकते हैं.
  5. अगर हमारे अंदर कोई टैलेंट है और हमें अपने टैलेंट को दिखाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है. तो हम अपना वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर स्टार बन सकते हैं.
  6. यूट्यूब के माध्यम से किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. जैसे Programming, web desining, cooking, gardening, guital plaing और बहुत कुछ.

यूट्यूब का नुकसान क्या है

  1. YouTube एक फ्री प्लेटफार्म है. जिस पर कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट क्रिएट करके किसी भी तरह का वीडियो अपलोड कर सकता है. यूट्यूब पर उपलब्ध कुछ वीडियो बच्चों खासकर Teenagers के लिए उपयुक्त नहीं होते है.
  2. यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे वीडियो उपलब्ध है. जिससे हम कुछ न कुछ सीखते हैं. परंतु कौन सा वीडियो विश्वसनीय है और कौन सी नहीं, यह जानना एक मुश्किल काम है.
  3. इंटरनेट के वीडियो को देखने के लिए इंटरनेट के कनेक्शन जरूरी है. परंतु हर जगह इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलना मुश्किल होता है तथा साथ ही हमें इंटरनेट के डाटा के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
  4. हमें वीडियो के साथ साथ बेवजह उसमें मौजूद विज्ञापन को भी देखना पड़ता है.
  5. चुकी यूट्यूब पर उपलब्ध सभी वीडियो विश्वसनीय नहीं होता है. इसलिए यूट्यूब से हमें गलत जानकारियां भी मिलती है.
  6. समाज में गलत बातें फैलाने में यूट्यूब एक अहम भूमिका निभाता है.
  7. असामाजिक तत्व यूट्यूब पर हिंसात्मक तथा भ्रामक वीडियो अपलोड कर लोगों को भ्रमित करते हैं.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं

इस प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक चैनल क्रिएट करना पड़ेगा. फिर अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाकर इसमें अपलोड करना होगा. लोग आपके वीडियो को पसंद करने लगेंगे. तब धीरे-धीरे आपके चैनल पर भी views बढ़ने लगेंगे.

जब आपके चैनल पर 12 महीने के अंदर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे watch time पूरे हो जाते हैं. तब आपको यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम(YPP) में आवेदन कर उन से जूड़ना पड़ता है. YPP से जुड़ने के बाद, यूट्यूब आपके चैनल को समीक्षा करती है कि कि आपका चैनल YouTube के नीतियों और दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं कि नहीं. इसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है. अर्थात आपके चैनल पर विज्ञापन आने लगता है इन्हीं विज्ञापन से आपको पैसे मिलते हैं.

यूट्यूब के विज्ञापन से जो पैसे की कमाई होती है. उसमें से 45% यूट्यूब अपने पास रखता है तथा शेष 55% आपको देता है.

इन्हें भी पढ़ें: Domain Name System (DNS) क्या है | What is DNS in Hindi

1 thought on “YouTube क्या है/YouTube के फायदे और नुकसान/YouTube का उपयोग कैसे करें-What is YouTube in Hindi”

Leave a Comment