एंटी एजिंग क्रीम घर में कैसे बनाएं | Homemade Anti Aging Cream-2022

जवान रहना किसे पसंद नहीं है. अपनी त्वचा की सुंदरता किसे पसंद नहीं है.  हर कोई चाहता है कि वह हमेशा जवान दिखे. उनके चेहरों पर झुरियो के रेखाएं नजर ना आए. लोग इससे बचने के लिए एंटी एजिंग क्रीम का प्रयोग करते हैं.

परंतु कुदरत ने ऐसा नियम बना रखा है कि हर किसी को एक न एक दिन इन झुरियो से सामना करना पड़ता है. उम्र के साथ हर किसी के चेहरों पर झुरिया आना प्रारंभ हो जाता है. कभी-कभी यह झुरियां 30 साल के बाद से ही प्रारंभ हो जाता. साथ ही साथ बढ़ती उम्र के साथ यह गहराता चला जाता है. 

आजकल लोग  अपनी त्वचा प्रति काफी संजीदा होते है. इन झुरिंयों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के एंटी एजिंग कॉस्मेटिक का उपयोग करना शुरू कर देते हैं.  एंटी एजिंग कॉस्मेटिक एक तो काफी महंगा होता है तथा साथ-साथ इसमें तरह तरह के केमिकल का प्रयोग किया जाता है .  जो हमारे चेहरों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं. यह कॉस्मेटिक्स तुरंत असर तो जरूर करता है .  परंतु लंबे समय तक प्रयोग करने से हमारी त्वचा पर इनका बुरा प्रभाव पड़ता है.

अब समस्या यह है कि इसका उपाय क्या  है. किस तरह से हम अपनी त्वचा को जवां रख सकते हैं. क्या कोई ऐसी नेचुरल क्रीम और मास्क है, जो हमारी त्वचा को नुकसान भी ना पहुंच जाए तथा हमारी जेब पर भी भारी ना  हो. इसका उत्तर है हां. 

आप बहुत ही कम खर्च में नेचुरल तरीके से अपने घर में उपलब्ध सामग्री से एंटी एजिंग क्रीम तथा फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. जो न तो आपके जेब पर भारी पड़ेगा और ना आपकी त्वचा पर. इसके साथ ही अपनी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं.

एंटी एजिंग क्रीम क्यों लगाना चाहिए

मानव शरीर कोशिकाओं के द्वारा बना होता है. छोटे बच्चों तथा युवाओं की कोशिकाएं काफी मजबूत होती है. अगर कभी यह कोशिकाएं डैमेज होती है. तो हमारा शरीर नई कोशिकाएं अपने आप उत्पन्न करती है. परंतु जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है मनुष्य के शरीर में कोशिकाएं उत्पन्न करने की क्षमता घटती जाती है. और यहीं से झुरिंयों का आगमन होना प्रारंभ होता है. जो कि समय के साथ बढ़ता चला जाता है.

जब हम अपने त्वचा पर एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग करते हैं. तब यह हमारे त्वचा पर से मृत कोशिका को हटाकर नई कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है. यह हमारी त्वचा की नमी को बनाकर रखता है. जिससे नई कोशिका उत्पन्न होने में मदद मिलती है.

तो आइए इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताती हूं कि घर में मौजूद सामग्रियों का प्रयोग कर एंटी एजिंग मास्क तथा क्रीम  मिनटों में कैसे तैयार कर सकते हैं. साथ ही अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं. इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. ऑनलाइन इनकम

होममेड एंटी एजिंग क्रीम

 जरूरी सामग्री 

  1.  50 ग्राम शहद
  2.  25 ग्राम सफेद  वैक्स
  3.  50 ग्राम सफेद लिली के फूल
  4.  50 ग्राम प्याज का रस

 उपयोग करने का तरीका :

  1. इन सभी सामग्री को एक  कटोरी में रख कर धीमी आंच पर वैक्स पिघलने तक गर्म करें
  2. 10-15 मिनट इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें
  3. ठंडा होने के बाद इसे रुई के सहायता से अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं
  4. लगभग आधे घंटे  के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
  5. इस एंटी एजिंग क्रीम को रोजाना लगाया जा सकता है 

इससे फायदा क्या है

अब हम बात  करते हैं कि इस स्क्रीन  के बनाने में जिन सामग्रियों का यूज किया गया है उनके फायदे क्या है.

  1. शहद–  शहद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.  जो दाग, धब्बे, कील, मुंहासे तथा झुर्रियों से मुकाबला करने में मदद करती है.  यह   स्किन  पोर्स में जमी अशुद्धियों को बाहर निकालता है. इसी आप नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं.
  1.  सफेद  वैक्स– एक आयु के बाद हमारे चेहरे पर अनचाहे बाल अधिक हो जाते हैं. जिसे हटाने में सफेद वैक्स प्रभावी रूप से काम करता है
  2. सफेद लिली का फूल – इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होता है. जो हमारे स्कीम में झुर्रियां नहीं आने देती है.  साथ ही साथ यह हमारे स्क्रीन को चमकीला तथा कोमल बनाता है.
  3.  प्याज का रस –प्याज में विटामिन ए,सी तथा  ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो चेहरे को बेदाग और चमकीला बनाता है. प्याज का रस अल्ट्रावायलेट किरणों से भी बचाव करता है.

सावधानियां :

कुछ लोगों को फूलों के पराग तथा मधुमक्खी से जुड़े प्रोडक्ट से एलर्जी की शिकायत होती है.  अतः इसके लिए आप स्क्रीन की एक छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें.  अगर आपको जलन लालिमा तथा सूजन जैसा लक्षण दिखे तो इसका प्रयोग ना करें.

एंटी रिंकल फेस मास्क

जरूरी सामग्री 

  1. चार अंडे की सफेदी
  2.  8 ग्राम बदाम का तेल
  3.  25 ml गुलाब जल
  4.  12 ग्राम फिटकरी का पाउडर

उपयोग करने  का तरीका :

  1. एक पैन में अंडे को अच्छी तरह से  फेट ले.
  2. इसमें गुलाब जल मिलाकर आधे मिनट तक उबाले 
  3. अब इसमें फिटकरी तथा बादाम का तेल मिलाएं.
  4.  फिर इसे एयरटाइट बोतल में भरकर रख लें 
  5. चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले. फिर एक ब्रश या हाथों की उंगलियों के सहायता से पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा ले.
  6. 25-30 मिनट के बाद ठंडे पानी से मुंह को अच्छी तरह से साफ कर ले.

इससे फायदा क्या है

अब हम बात  करते हैं कि इस स्क्रीन  के बनाने में जिन सामग्रियों का यूज किया गया है उनके फायदे क्या है.

  1. अंडे का सफेद हिस्सा– अंडे के सफेद हिस्से में विटामिन A, B12 तथा D का भरपूर मात्रा होता है. यह हमारी त्वचा में कसाव लाने में मदद के साथ-साथ झुर्रियों तथा फाइन लाइंस को कम करने में भी मदद करता है. अंडे की सफेदी open pors को बंद करता है.
  2. बदाम का तेल – बदाम के तेल में विटामिन बी विटामिन डी और पोटेशियम का खजाना होता है. जो त्वचा केरल तथा चमक को बढ़ाता है. उम्र के साथ-साथ बचाकर विभिन्न प्रकार के दाग धब्बे हो जाते हैं. बदाम का तेल नियमित रूप से प्रयोग कर पर मुहांसों दाग धब्बे दूर किया जा सकता है. इसका दैनिक प्रयोग करने से झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है.
  3. गुलाब जल– गुलाब की पंखुड़ियों के अर्क में स्किन व्हाइटनिंग का गुण होता है. इसकी मदद से हमारे त्वचा में निखार आता है. साथ ही गुलाब जल त्वचा के काले तथा लाल रंग के धब्बे को दूर करके चेहरे को चमकदार बनाती है. इस तरह से गुलाब जल हमारी त्वचा में निखार लाती है.
  4. फिटकरी फिटकरी ने कई प्रकार के औषधीय गुण मौजूद रहते हैं. इसके प्रयोग से बेजान तथा लटकी हुई त्वचा में कसाव आती है साथ ही चेहरे को मुहासे और झुर्रियों से निजात दिलाती है.

सावधानियां

एंटी रिंकल फेस मास्क को सप्ताह में दो-तीन दिन लगा सकते हैं. इसमें किसी प्रकार की कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

FAQ

क्या एंटी एजिंग क्रीम झुर्रियों को हमेशा के लिए दूर करती है ?

नहीं, एंटी एजिंग क्रीम झुर्रियों को हमेशा के लिए दूर नहीं करती है. परंतु हां, यह समय से पहले आने वाली झुर्रियों को कम जरूर करती है.

क्या एंटी एजिंग क्रीम से डेड सेल को हटा सकते हैं

हां, एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग कर हम अपनी त्वचा के डेड सेल को हटा सकते हैं.

क्या एंटी एजिंग क्रीम मॉइश्चराइजर का काम करता है

हां, एंटी एजिंग क्रीम को मॉइश्चराइजर के तरह उपयोग कर सकते हैं. यह आपके त्वचा की नमी को बरकरार रखता है.

क्या एंटी एजिंग क्रीम त्वचा को जवां रखता है

एंटी एजिंग क्रीम हमारी त्वचा में कसाव लाता है तथा इसे कोमल रखता है. इससे हमारी त्वचा तरोताजा तथा जमा दिखती है.

Leave a Comment