हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा एक अहम चीज है. पैसा कमाना हर किसी का जरूरत भी है और मजबूरी है. इस पैसे को कमाने के लिए या तो हम नौकरी करते हैं या फिर बिजनेस. नौकरी तो सबको मिलती नहीं और बिजनेस करने के लिए पूंजी और अनुभव की आवश्यकता होती है. तो क्या ऐसा कोई रास्ता है. जिसमें हम बिना कोई पूंजी लगाएं या बिना किसी नौकरी के पैसे कमा सकते हैं. तो आइए इस लेख के जरिए हम आपको बताते है कि बिना पूंजी लगाए ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022 | Online Paisa Kaise Kamaye Hindi me
परंतु हां ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए मेहनत के साथ धैर्य की भी जरूरी होगी. मेहनत और लगन से अगर काम करते हैं. तो इंटरनेट का उपयोग कर आप लाखों कमा सकते हैं.
Table of Contents
- 1 ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022
- 1.1 1. YouTube के माध्यम से
- 1.2 2. Blogging के माध्यम से
- 1.3 3. Affiliate marketing के माध्यम से
- 1.4 4. अपना स्किल को यूज करके
- 1.5 5. यूआरएल शार्टनर के माध्यम से
- 1.6 6. Online Surveys से
- 1.7 7. ऑनलाइन टी शर्ट डिजाइन करके
- 1.8 8. Online Tutoring के द्वारा
- 1.9 9. फोटोग्राफी के द्वारा
- 1.10 10. Podcast के द्वारा
- 1.11 11. Mobile Application बनाकर
ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022
दोस्तों आजकल इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है. पर उनमें से हम सिर्फ 11 विश्वसनीय तरीकों का बात करेंगे. जिसके द्वारा आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. इनमें से कुछ तरीकों में आपको कुछ technical knowledge की जरूरत होगी. परंतु कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसमें थोड़ी सी मेहनत और लगन से अगर हम काम करें, तो बिना कोई technical knowledge के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
ऑनलाइन काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर कोई आप full time काम करते हैं. उसके साथ साथ भी यह काम किया जा सकता है. अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकते हैं. आइए अब हम ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022 ऑनलाइन सेक्स की बात करते हैं.
1. YouTube के माध्यम से
आज YouTube से कौन परिचित नहीं है. चाहे 2 साल का छोटा बच्चा हो या फिर 80 साल का कोई बुजुर्ग व्यक्ति है. हर कोई यूट्यूब से अपने मन लायक वीडियो को देखता है. बच्चे cartoon movie देखते हैं. बुजुर्ग धार्मिक चीजें तथा अन्य अपनी पसंद की चीजें देखते हैं. बाकी लोगों का कहना ही क्या. यूट्यूब एक बहुत बड़ा व्यवसाय हो गया. तो अगर आप इस विशाल व्यवसाय से पैसा कमाना चाहते हैं. तो यूट्यूब पर अपना video channel बनाकर वीडियो को अपलोड कर पैसा कमा सकते हैं.
आप अपने पसंद के विषय पर जैसे यात्रा, टेक्नॉलॉजी, निवेश, व्यापार, व्यवसाय इत्यादि के क्षेत्र में काम कर सकते हैं. उससे संबंधित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर आप पैसा कमा सकते हैं.
जब कोई व्यक्ति यूट्यूब पर वीडियो देखता है. तो उसके साथ साथ इस पर मौजूद विज्ञापन को भी देखता है. इसी विज्ञापन से यूट्यूब पैसा कमाती है. यूट्यूब उन पैसों में से कुछ पैसा अपने पास रख कर बाकी आपको लौटा देती है.
यूट्यूब के वीडियो बनाने के लिए कोई खास टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है. ना computer की जरूरत है. ना laptop की जरूरत है. बस आप जो मोबाइल यूज करते हैं. उस मोबाइल का उपयोग कर भी अपना यूट्यूब चैनल का शुरुआत कर सकते सकते हैं. जब आपके पास पैसा आने लगे. तब आप महंगे उपकरण खरीद कर अच्छी quality की वीडियो बना सकते हैं.
अगर आप का वीडियो अच्छे कंटेंट का होगा, मनोरंजक होगा तो लोग पसंद करने लगे. जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का watch time तथा 1000 subscriber हो जाएंगे. तब आपका यूट्यूब चैनल monetize हो जाएगा तथा इससे पैसा आने लगेगा.
2. Blogging के माध्यम से
इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने का दूसरा अच्छा तरीका है blogging. अगर आप किसी field के expert हैं और आप में लिखने की कला मौजूद है. तो ब्लॉगिंग आपके लिए सबसे अच्छा तरीका होगा ऑनलाइन पैसा कमाने का. अगर आप किसी भी फील्ड जैसे फाइनेंस, टेक्नॉलॉजी, खेती-बाड़ी, कुकिंग, यात्रा संबंधित इत्यादि किसी भी क्षेत्र के जानकार हैं. तो आप अपना ब्लॉग प्रारंभ कर सकते हैं. लोगों को नई जानकारियां उपलब्ध करा सकते हैं. उस क्षेत्र में लोगों के सवाल का जवाब दे सकते हैं.
आपको ब्लॉक स्टार्ट करने के लिए एक domain name तथा एक अच्छी कंपनी का hosting service लेना होगा. जिस पर आप अपना वेबसाइट प्रारंभ कर सकते हैं. कुछ कंपनियां बिना पैसे की होस्टिंग की सर्विस देती है. उस पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं.
जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा लोग विजिट करने लगेंगे. तब आपको Google AdSence के द्वारा आपकी वेबसाइट पर advertisement मिलने लगेगा. Google इन advertisement के बदले आपको पैसों का भुगतान करती है.
परंतु यहां पर अगर आप किसी फील्ड के एक्सपोर्ट नहीं है और उस फील्ड पर आपने अपना ब्लॉग प्रारंभ किया. तो आगे चलकर आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. प्रारंभ में कुछ आर्टिकल तो आप लिख लेंगे परंतु आगे चलकर नहीं आर्टिकल के लिए कंटेंट ढूंढना मुश्किल हो सकता है.
वेबसाइट को सही ढंग से चलाने के लिए Web Technology से संबंधित थोड़ा बहुत knowledge होना भी जरूरी है. SEO तथा अन्य technical knowledge प्राप्त करना होगा. साथ ही साथ डोमेन नेम तथा होस्टिंग सर्विस लेने के लिए थोड़ा निवेश भी करना पड़ेगा.
यह 2 तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022 में से सबसे अच्छे तरीके हैं. आप इनके द्वारा लाखों रुपया कमा सकते हैं.
3. Affiliate marketing के माध्यम से
Online product को बेचने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए दूसरों का मदद लेते है. बदले में उन्हें कमीशन देती है. आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट को बिकवा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. बड़े E-commerce website जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा अन्य होस्टिंग कंपनियां के प्रोडक्ट का लिंक आप अपने वेबसाइट, फेसबुक पेज तथा अन्य सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करके पैसा कमा सकते हैं.
4. अपना स्किल को यूज करके
अगर आप में कोई खास skill है तो आप उस skill के जरिए पैसा कमा सकते हैं. जैसे Programming skill, Web desining, SEO, Logo Designing, Coding, Database expeprties, Foreign Language, Data Entry इत्यादि. अगर आप इस तरह के कोई कामों के एक्सपोर्ट है तो आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.
आजकल हर कोई अपने बिजनेस के लिए जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, जिम, शोरूम, यहां तक कि छोटे-छोटे दुकान भी अपना वेबसाइट बनवाना चाहते हैं. आप उनके लिए वेबसाइटर बनाकर लाखों कमा सकते हैं
इंटरनेट पर बहुत सारी freelance वेबसाइट मौजूद है. जो इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करती है. उनमें से एक है Fiverr.com. इन वेबसाइट को आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं.
5. यूआरएल शार्टनर के माध्यम से
आप सबसे पहले यह समझे कि URL Shortener होता क्या है. दरअसल जब हम किसी वेबसाइट या किसी पर वेब पेज का URLको शेयर करते हैं. तो वह काफी काफी बड़ा होता है. बड़े URL को कहीं शेयर करना awkward feel होता है. बड़े URL पर काम करना भी मुश्किल होता है.
अतः इन बड़े URL को URL Shortener की मदद से छोटा किया जाता है. फिर उसे हम आराम से कहीं भी शेयर कर सकते हैं. बहुत सारी कंपनी URL Shortener की सर्विस प्रोवाइड करती है.
अब यहां पर प्रश्न यह है की इस URL Shortner से पैसे कैसे कमाए. दरअसल होता यह है कि जब आप किसी बड़े Link को इन कंपनी के URL Shortener सर्विस के द्वारा short किया हुआ URL को आप शेयर करते हैं. वह व्यक्ति जब इस लिंक को ओपन करता है. तो उसके साथ एक विज्ञापन भी डिस्प्ले होता है. उस विज्ञापन से आपको पैसा मिलता है.
6. Online Surveys से
ऑनलाइन सर्वे कंपनी किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट तथा सर्विसेस के बारे में ऑनलाइन सर्वे करती है. लोगों से उनका ओपिनियन लेती है. यह कंपनियां अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विसेज के बारे में फीडबैक जानने के लिए, कभी-कभी अपनी प्रोडक्ट तथा सर्विसेज मुक्त बांटती है.
ऑनलाइन सर्वे कंपनी किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट तथा सर्विसेस का सर्वे कराती है. इन सर्वे के बदले यह कंपनियां यूज़र को पैसों का भुगतान करती है. ऑनलाइन सर्वे करने के लिए कोई स्किल की जरूरत नहीं होती है. कोई भी व्यक्ति उनके बताए निर्देशानुसार Task को कंप्लीट कर ऑनलाइन पैसा कमा सकता है.
अभी आप ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022 आर्टिकल को पढ़ रहे हैं. बिना कोई इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमाने के अन्य तरीके क्या है, इसके लिए आगे पढ़े.
7. ऑनलाइन टी शर्ट डिजाइन करके
अगर आपके अंदर एक आर्टिस्ट है तथा आपको डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है. तो आप ऑनलाइन टी शर्ट डिजाइन करके पैसा कमा सकते हैं. आपको सिर्फ डिजाइन करना है. टी-शर्ट की manufacturing तथा sale का कोई चिंता नहीं करना है. बहुत सारी इंडियन तथा विदेशी वेबसाइट इस तरह की सुविधा प्रदान करती है. जिस पर आप अपना login create करके अपने T-shirt design को अपलोड कर सकते हैं. हालांकि कुछ वेबसाइट पर उनके अनुसार ही स्टाइल, कलर इत्यादि का चुनाव करना पड़ता है.
वेबसाइट आप के बनाए हुए t-shirt डिजाइन वाली टीशर्ट का विज्ञापन करती है तथा उसे सेल करती तक है. उस पर आपको 10 से 20 परसेंट का कमीशन मिलता है. हालांकि यह उस पर साइट पर डिपेंड करता है, कि उनका पेमेंट प्रक्रिया क्या है. आप अपने द्वारा डिजाइन किए गए टीशर्ट का विज्ञापन खुद से अपने सोशल मीडिया Facebook, , Instagram, WhatsApp के द्वारा भी कर सकते हैं.
8. Online Tutoring के द्वारा
अगर आप पढ़ने-पढ़ाने में रुचि रखते हैं. तो आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का एक जरिया हो सकता है.
यह सबको पता है कितना कोविड-19 कितना तबाही मचाई है. वयस्कों के लिए कोविड-19 का वैक्सीन उपलब्ध है. परंतु अभी तक बच्चों के लिए कोई भी वैक्सीन प्रारंभ नहीं हुआ है. इस परिस्थिति में कोई भी अभिभावक अपने बच्चो को खतरे में नही डालना चाहता हैं. अत: वे अभी भी अपने बच्चो को tution के लिए बाहर नहीं भेजना चाहते हैं. अतः यहाँ पर आपके लिए एक बहुत बडी opportunity है। आप ऑनलाइन tuition की service provide करवा सकते है।
बहुत सारी वेबसाइट इस तरह की सर्विस प्रोवाइड कर रही है जिनमें Udemy, Vedantu, TeacherOn इत्यादि है. इसके लिए सबसे पहले online Tutoring website पर अपना अकाउंट बनाकर resiseter करें. फिर वे लोग आपका इंटरव्यू ऑनलाइन लेंगे. अगर आप इंटरव्यू पास कर जाते हैं. तब अपना ट्यूटोरिंग सर्विस प्रारंभ कर सकते हैं.
आप किसी वेबसाइट के through ना जाकर डायरेक्ट ही ऑनलाइन ट्यूशन का बिजनेस कर सकते हैं. इसके लिए आप खुद से अपने सोशल मीडिया Facebook, , Instagram, WhatsApp पर अपना advertisement कर सकते हैं.
सबसे बडी बात ये है कि इसमें कोईू धन का निवेश नहीं करना पड़ता है. परंतु आपके पास computer या laptop, internet connection, webcam का होना जरूरी है. तब आप आप घर बैठकर किसी और लोकेशन के student को पढ़ा कर घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.
9. फोटोग्राफी के द्वारा
अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं. एक अच्छे फोटोग्राफर हैं. तो आप अपने फोटोग्राफी स्किल के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जहां पर आप अपना फोटोग्राफ्स को अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं.
इस प्रकार के सर्विस प्रोवाइड करने में कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है. प्रारंभ मे आप चाहे तो अपने मोबाइल से ही फोटोग्राफ लेकर अपना काम प्रारंभ कर सकते हैं.
बहुत सारे वेबसाइट इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करती है. इसके लिए सबसे पहले आपको उन वेबसाइट पर अपना लॉगइन क्रिएट करना होगा और फिर आप अपना फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं. फोटोग्राफ अपलोड करने का कोई भी कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है. सबसे अच्छी बात यह है आपके फोटोग्राफ का कॉपीराइट आपका ही होता है. इन वेबसाइट में से एक प्रमुख वेबसाइट है Shutterstock.com.
इन वेबसाइट से अगर कोई आपका फोटो डाउनलोड करता है. तो उसके बदले आपको रॉयल्टी दी जाती है. ऐसा नहीं है कि एक फोटोग्राफ का एक ही बार पैसा मिलेगा. जितनी बार आपका फोटोग्राफ डाउनलोड होगा उतनी बार आपको पैसा दिया जाएगा.
तो अगर आपके पास फोटोग्राफी का हुनर है अथवा फोटोग्राफी का शौक है. तो फिर देर किस बात की. बिना किसी प्रकार के निवेश से अपना काम अभी से प्रारंभ कर सकते है.
10. Podcast के द्वारा
अगर आपके अंदर बोलने की कला है. लोगों को कहानी सुना कर मंत्रमुग्ध करने की कला है तो आप कहानी सुना कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. यहां पर हम पहले पॉडकास्ट के बारे में समझ लेते हैं कि Podcast kya hota hai?
इंटरनेट पर जो कंटेंट ऑडियो के फॉर्म में होता है उसे पॉडकास्ट कहते हैं. यह एक डिजिटल ऑडियो का फाइल होता है. जिसे को कोई यूजर डाउनलोड कर सकता है या ऑनलाइन सुन सकता है.
Podcasting आप अपने मोबाइल से ही प्रारंभ कर सकते हैं परंतु अच्छी क्वालिटी के लिए आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप तथा एक ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए.
कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसका उपयोग कर आप Podcasting कर सकते हैं. जैसे Anchor.fm, Podbean.com, Spreaker.com, googlepodcat, Apple इत्यादि. इनमें से किसी एक का चुनाव कर सबसे पहले अपने आप को रजिस्टर करें, उसके बाद आप अपना रिकॉर्डेड एपिसोड को अपलोड करें या फिर ऑनलाइन रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.
बात करते हैं कि इस से पैसा कैसे मिलता है. आप इससे विज्ञापन के द्वारा, प्रोडक्ट को सेल कर, स्पॉन्सर से पैसा कमा सकते हैं. जब आपका डाउनलोड और 500 के करीब पहुंच जाता है. आपको ऐसा मिलना प्रारंभ होता है.
Podcasting में न केवल आप स्टोरी टेलिंग कर सकते हैं, बल्कि इसके अलावा आप न्यूज़, एंटरटेनमेंट, मोटिवेशनल स्टोरी, टेक्नोलॉजी, शायरी इत्यादि से रिलेटेड कंटेंट को डाल सकते हैं.
11. Mobile Application बनाकर
आज हर कोई स्मार्ट फोन यूज़ करता है. मोबाइल ऐप क्या होता है, शायद यह बताने की जरूरत नहीं है. गूगल प्ले स्टोर से आप तरह-तरह के मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर उसका यूज़ करते हैं. क्या कभी आपने सोचा है कि जो जो मोबाइल ऐप आप फ्री में यूज कर रहे है. उससे भी उस मोबाइल ऐप को बनाने वाले को पैसा मिल रहा है. मोबाइल ऐप को यूज करते हैं तो बीच-बीच में कोई ना कोई विज्ञापन आ जाता है. इसी विज्ञापन से कमाई होती है.
तो क्यों ना आप भी मोबाइल ऐप बनाकर गूगल प्ले स्टोर या किसी अन्य एप स्टोर पर अपलोड कर ऑनलाइन पैसा कमाए. अगर मोबाइल ऐप बनाने का required skill है. तो यह काम आपके लिए बेहतर हो सकता है. परंतु अगर आप खुद से मोबाइल एप्प नहीं बना सकते तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके पास सिर्फ आइडिया होना चाहिए कि किस तरह का मोबाइल एप आपको बनाना है. कई सारे ऐसे वेबसाइट्स हैं. जो आपको मोबाइल एप डेवलपर्स उपलब्ध कराते हैं. आप उनकी सेवा ले सकते हैं.
इस लेख में आप ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022 | Online Paisa Kaise Kamaye in Hindi समझ चुके होंगे. अपने पसंद के अनुसार इनमें से एक या एक से अधिक तरीकों को आजमा सकते हैं. इनमें कोई भी तरीका को प्रारंभ करने के लिए किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. बस आपके अंदर उस चीज को करने का जज्बा तथा हुनर की जरूरत है.
2 thoughts on “ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके-2022/How to earn money online in Hindi”