O Level Syllabus 2022 Download Exam Pattern(Theory and Practical) in Hindi

ओ लेवल कोर्स सिलेबस 2022 / O Level Syllabus 2022 (Theory and Practical)| O level syllabus 2022 Download in Hindi ओ लेवल कोर्स का एग्जाम पैटर्न |

O Level Course राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान(NIELIT) द्वारा संचालित एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है| इस कोर्स का अवधी 2 सेमेस्टर है अर्थात 1 वर्ष का होता है| प्रत्येक सेमेस्टर में दो पेपर का परीक्षा दिया जा सकता है| कुल 4 सैद्धांतिक तथा एक प्रैक्टिकल का परीक्षा होता है| वर्ष के अंत में एक प्रोजेक्ट करना होता है| इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट(10+2) है| इस लेख के माध्यम से हम आपको O Level Syllabus 2022 के बारे में अवगत कराएंगे|

ओ लेवल कोर्स को विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें| ओ लेवल कोर्स क्या है?

ओ लेवल कोर्स का स्ट्रक्चर (O level course structure)

मॉडल कोडमॉड्यूलनिर्धारित समय(घंटे में)(थ्योरी)निर्धारित अ समय (प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट)समय
M1-R5इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी टूल्स एंड नेटवर्क बेसिक्स4872120
M2-R5वेब डिजाइनिंग तथा पब्लिशिंग4872120
M3-R5प्रोग्रामिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग थ्रू पाइथन4872120
M4-R5इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड इट्स एप्लीकेशन4872120
PR1-R5M1-R5, M2- R5 ,M3-R5 and M4-R5 पर आधारित प्रैक्टिकल   
PJ1-R5प्रोजेक्ट 4040
 कुल समय समय(घंटे में)192328520

O Level Syllabus 2022 (थ्योरी एवं प्रैक्टिकल)

किस यूनिट से कितने अंक के प्रश्न आएंगे ?

M1-R5 Information Technology Tools and Network Basics

Module UnitWritten Marks (Max.)
1. Introduction to Computer, Introduction to Operating System (कंप्यूटर तथा ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय)10
2. Word Processing (वर्ड प्रोसेसिंग)20
3. Spreadsheet (स्प्रेडशीट)20
4. Presentation(प्रेजेंटेशन)20
5. Introduction to Internet and WWW, E-mail, Social Networking and e-Governance Services (इंटरनेट एवं www का परिचय, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग तथा e-governance सर्विसेज)20
6. Digital Financial Tools and Applications, Overview of Future Skills & Cyber Security (डिजिटल फाइनेंशियल टूल और एप्लीकेशन, फ्यूचर स्किल और साइबर सिक्योरिटी का संक्षिप्त विवरण) 10
Total100

M2-R5 Web Designing and Publishing

Module UnitWritten Marks (Max.)
1 वेब डिजाइन एवं एडिटर का परिचय(Introduction to Web Design and Editors), HTML बेसिक्स25
2 कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स(Cascading Style Sheets (CSS))20
3 सीएसएस फ्रेमवर्क (CSS Framework)15
4 जावास्क्रिप्ट तथा एंगुलर जेएस (JavaScript and Angular Js)20
5 फोटो एडिटर फॉर पब्लिशिंग एवं ब्राउजिंग(Photo Editor, Web Publishing and Browsing)20
Total100

 M3-R5 Programming and Problem Solving Through Python Language

Module UnitWritten Marks (Max.)
1. प्रोग्रामिंग एल्गोरिथ्म तथा फ्लोचार्ट का परिचय ( Introduction to Programming, Algorithm and Flowcharts to solve problems)20
2. पाइथन का परिचय(Introduction to Python), Operators, Expressions एवं Python Statements, Sequence data types30
3. फंक्शन(Functions), फाइल प्रोसेसिंग( File Processing), मॉड्यूल(Modules)40
4. NumPy का बेसिक्स10
Total100

M4-R5 Internet of Things and its Applications

1. IoT का परिचय, अनुप्रयोग तथा इसके डिवाइसेज, प्रोटोकॉल एवं कम्युनिकेशन मॉडल (Introduction to IoT – Applications/Devices, Protocols and Communication Model)10
2. थिंग एवं कनेक्शन(Things and Connections)10
3. सेंसर, इक्वेटर एवं माइक्रोकंट्रोलर(Sensors, Actuators and Microcontrollers)15
4. IoT एप्लीकेशन को बनाना(Building IoT Applications)40
5. IoT इको सिस्टम के सुरक्षा एवं भविष्य( Security and Future of IoT Ecosystem)5
6. सॉफ्ट स्किल्स पर्सनालिटी डेवलपमेंट(Soft skills-Personality Development)20
Total100

Detailed Syllabus

जैसा कि आप जानते है कि ओ लेवल कोर्स में कुल 4 पेपर होते हैं| इन पेपर में किस टॉपिक पर कितने अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं, यह सब कुछ आपने ऊपर पड़ा| प्रत्येक पेपर का डिटेल सिलेबस एक ही पोस्ट में लिखना संभव नहीं है| इससे पोस्ट काफी बड़ा हो जाएगा | अतः आप की सुविधा के लिए प्रत्येक पेपर का डिटेल सिलेबस के लिए नीचे लिंक उपलब्ध कराया गया है|

जिस पेपर का सिलेबस आपको देखना है| उस लिंक पर क्लिक करें|

  1. M1-R5 Information Technology Tools and Network Basics
  2. M2-R5 Web Designing and Publishing
  3. M3-R5 Programming and Problem Solving Through Python Language
  4. M4-R5 Internet of Things and its Applications

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment