आज हम internet के युग में रह रहे हैं . अगर हम कहें कि रोटी कपड़ा मकान के तरह internet भी एक most essential वस्तु हो गया है. तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी. बिना इंटरनेट के रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. अब इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट को एक्सेस करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है | आज है इस आर्टिकल में उसी सॉफ्टवेयर की बात करेंगे जिसे web browser कहते हैं. हम यह समझाने की कोशिश करेंगे की, Web Browser क्या है | what is Web Browser in Hindi. हम Web browser का use इंटरनेट में किस तरह से करते हैं?
Table of Contents
- 1 Web Browser क्या है | what is Web Browser in Hindi
- 2 Interface क्या है ?
- 3 वेब ब्राउज़र की परिभाषा (Definition of Web browser )
- 4 Web browser का इतिहास क्या है ? History of web Browser
- 5 वेब ब्राउज़र का यूज़ क्या है
- 6 वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है( Function of We browser)
- 7 वेब ब्राउज़र के अन्य कार्य (Function)
- 8 वेब ब्राउज़र के कौन-कौन से एलिमेंट है (Elements of Web browser)
- 9 User Interface Backend
- 10 Java Script Interpreter
Web Browser क्या है | what is Web Browser in Hindi
Web Browser क्या है | what is Web Browser in Hindi को एक सरल भाषा में समझाएं. तो हम कर सकते हैं कि web browser एक ऐसा जादुई आईना है. जिसके द्वारा चमत्कारी इंटरनेट की दुनिया को हम देखते हैं. इंटरनेट पर मौजूद अपार information के संग्रह को access करते है | web browser हमारे(users) और internet के बीच एक माध्यम का काम करता है | इस माध्यम को हम तकनीकी भाषा में interface कहते हैं.
Interface क्या है ?
Interface एक ऐसा Software application program होता है. जो users तथा internet को आपस में connect करता है. यह हमारे(users) तथा internet के बीच एक माध्यम का काम करता है. जिस का उपयोग करके हम Internet पर उपलब्ध अपार इंफॉर्मेशन संपदा को access करते है. इस इंटरफ़ेस को ही हम वेब ब्राउज़र करते हैं.
वेब ब्राउज़र की परिभाषा (Definition of Web browser )
Web browser ऐसी Software application है, जिसके द्वारा users इंटरनेट पर उपलब्ध information को access करता है.
Users के request के अनुसार वेब ब्राउज़र web server से डाटा को fetch करता है. फिर उसे यूजर के कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है. वेब ब्राउज़र हमारे(users) तथा world wide web (Internet) पर उपलब्ध सूचनाओं के भंडार के बीच एक इंटरफ़ेस(माध्यम) का काम करता है.
वेब ब्राउज़र को एक client program ही कहा जाता है. क्योंकि यह यूजर के द्वारा मांगी गई इंफॉर्मेशन के लिए web server को request भेजता है. web server से प्राप्त information को users के लिए उसके कंप्यूटर के स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है.
Web browser का इतिहास क्या है ? History of web Browser
आजकल इंटरनेट से इंफॉर्मेशन access करना बहुत ही आसान हो गया है. कोई भी Digital Device जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट इत्यादि से बहुत ही आसानी से वेब ब्राउज़र की मदद से इंटरनेट पर उपलब्ध इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर लेते हैं. आज हर तरह के Device के लिए वेब ब्राउजर उपलब्ध है.
लेकिन वेब ब्राउज़र का राह इतना आसान नहीं था. वर्षों लगे हैं इस मुकाम पर पहुंचने में. आइए हम वेब ब्राउज़र के इतिहास पर एक नजर डालते हैं.
1990 से पहले इंटरनेट का यूज अमेरिका के मिलिट्री तथा चुनिंदा कंपनी के द्वारा ही किया जाता था. वह भी काफी मुश्किल तरीके से. बहुत ही कम लोग इंटरनेट के बारे में जानते थे. यूज करने वाले लोगों की संख्या तो गिने चुने थे. तब जाकर Tim Berner Lee ने सोचा कि क्यों न इसे आसान बना कर आम लोगों के तक पहुंचाया जाए. इसे आम लोगों के लिए बनाया जाए. इस दिशा में काम करते हुए Nicola Pellow के साथ मिलकर 1990 में पहला web browser बनाया. जिसका नाम उन्होंने World wide web रखा.
- 1990 में पहला वेब ब्राउज़र World Wide Web बनाया गया. परंतु यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाया.
- 1993 मैं दुनिया का पहला लोकप्रिय वेब ब्राउज़र “Moasaic” आया | इसमें Image add करने की क्षमता थी.
- 1994 में Mark Andersseen के द्वारा ” Net Scape Navigator-” लाया गया.
- 1995 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा Internet Explorer को लांच किया गया. Internet Explorer काफी पॉपुलर हुआ |
- 2002 में “Mozila Firefox” का इजाद हुआ. जिसने Internet Explorer को काफी टक्कर दिया.
- 2003 में Apple company ने “Safari” वेब ब्राउज़र लॉन्च किया. जिसे मुख्यतः एप्पल डिवाइस में ही use किया जाता है.
- 2008 मैं Google के द्वारा “Google Chrome” वेब ब्राउज़र को रिलीज किया गया. कुछ ही वर्षों में यह सबसे popular पर Web browser बन गया |
वेब ब्राउज़र का यूज़ क्या है
जैसा कि हमने अभी तक यह जाना कि Web Browser क्या है | what is Web Browser in Hindi अब समझते हैं कि वेब ब्राउज़र का यूज क्या है अर्थात इसे हम किस उद्देश्य से यूज करते हैं. वेब ब्राउज़र का उपयोग किसी भी Website पर उपलब्ध content को access करने तथा कंप्यूटर स्क्रीन पर display करने के लिए किया जाता है. वेबसाइट पर जो इंफॉर्मेशन होता है वह HTMLतथा XMLफॉरमैट में होता है. वेब ब्राउज़र से Human readable format मैं convert कर कंप्यूटर स्क्रीन पर display करता है.
वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है( Function of We browser)
वेब ब्राउज़र के Adreess bar मैं जैसे ही कोई वेबसाइट का URL टाइप करके enter key को प्रेस करते हैं. वैसे ही वेब ब्राउज़र का function प्रारंभ हो जाता है. उदाहरण के लिए जैसे ही हम Adress bar पर https://www.kislaya.in लिखकर enter key press करते हैं. तो वेब ब्राउजर HTTP Protocol को kislaya.in के webpage को सर्च करने को कहता है.
HTTP Protocol वेब पेज के लिए एक request उस server को भेजता है जहां पर kislaya.in वेबसाइट के files स्टोर होते हैं. वेब सर्वर response के रूप में उस वेबपेज को भेज देता है. जिसके लिए HTTP request किया गया था. यह वेब पेज HTML या XML फॉर्मेट में होता है. वेब ब्राउज़र उसे Human readable format मैं convert कर यूजर के कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले कर देता है.
वेब ब्राउज़र के एड्रेस पार में URL टाइप किया जाता है. उसे डोमेन नेम कहा जाता है. इस डोमेन नेम को Domain Name System (DNS) के द्वारा IP Address से Mapping किया जाता है. उस IP Address का यूज करके उससे संबंधित वेब पेज को वेब ब्राउज़र में डिस्प्ले किया जाता है.
वेब ब्राउज़र के अन्य कार्य (Function)
- Web browser का मुख्य काम इंटरनेट से इंफॉर्मेशन collect कर के यूजर तक पहुंचाना है.
- वेब ब्राउज़र के अंदर Plugin मौजूद होते हैं. जो कि Java Applets तथा Flash Contents को run करता है.
- Web browser के द्वारा Internal cache का use करके बार-बार खोले जाने वाले वेबसाइट के पेज को स्टोर कर लिया जाता है.
- यह एक साथ कई सारे वेब पेज को ओपन करता है.
वेब ब्राउज़र के कौन-कौन से एलिमेंट है (Elements of Web browser)
किसी भी वेब ब्राउज़र के सात मुख्य Elements होते हैं. जो इसके कार्यों को आसान बनाते हैं
User Interface:
वेब ब्राउज़र के ओपन करने के बाद पहला window display होता है. उसे user interface कहते हैं. इस Window मैं Address bar, menu, Icons, Search Button, bookmark, favorite इत्यादि option होते हैं. जिस का यूज करके इंटरनेट पर surfing किया जाता है.
Browsing Engine
यह User Interface तथा Rendering Engine के बीच एक interface का काम करता है. Browsing Engine प्राप्त input के अनुसार output provide करने के लिए Rendering Engine को manipulate करता है.
Rendering Engine
Rendering Engine requested content जो कि response के रूप में प्राप्त होता है. उसे कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले करने के लिए responsible होता है. Response के रूप में प्राप्त HTML format के webpage को human readable format में कन्वर्ट कलर कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है. अलग-अलग वेब ब्राउजर का अलग-अलग Rendering Engine होता है. जैसे
- Internet Explorer – Trident
- Google Chrome – Blink
- Fire Fox- Gecko
- Safari- Webkit
- Opera – Blink
Networking Component
इसी क्रम में वेब ब्राउज़र का 4th elements है, Networking. Networking इंटरनेट परsecurity तथा communication के लिए responsible होता है. याHTTP Protocol का use करता है .
User Interface Backend
User interface एक जेनेरिक टाइप का इंटरफेस है. या किसी भी प्रकार के प्लेटफॉर्म का डिपेंडेंट नहीं होता है अर्थात यस Platform Independent होता है. इसका काम basic box, window कथा widgets को draw करना होता है.
Java Script Interpreter
Java Script एक लाइटवेट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. इसे Client end या Server end दोनों जगह प्रोग्रामिंग के लिए यूज किया जाता है. Client end की जो script(small program) होते हैं. उसे वेबब्राउज़र का Java Script Interpreter के द्वारा execute किया जाता है. Java Script Interpreter क्लाइंट साइड program को execute कर उसका रिजल्ट रेंडरिंग इंजन को देता है. जो उसे कंप्यूटर स्क्रीन पर display कर देता है.
Data persistence Component
Data persistence Component वेब ब्राउज़र का एक storage element है. जो कि डाटा को locally स्टोर करता है. यह स्टोरेज cache, cookies, bookmark इत्यादि के द्वारा किया जाता है.
वेब ब्राउज़र कौन-कौन से हैं
अब हम देखते हैं कि इंडस्ट्री में कौन-कौन से वेब ब्राउज़र उपलब्ध है. उनकी विशेषता क्या है और कौन ज्यादा लोकप्रिय हैं.
- Google Chrome : गूगल क्रोम सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है. गूगल क्रोम Google गूगल के द्वारा 2008 में प्रारंभ किया गया था. एक बहुत ही साधारण तथा फास्ट वेब ब्राउज़र है. इसमें ब्राउज़र पर एक साथ कई Tabs को ओपन कर सकते हैं. गूगल क्रोम के एड्रेस बाद लेटेस्ट गूगल के सर्च बार को एक साथ Merge कर दिया गया है. जिससे इसकी simplicity काफी बढ़ जाती है. इसके बहुत सारे extension उपलब्ध है. जिसे इसमें add कर इसकी productivity को बढ़ाया जा सकता है. आज के तारीख में गूगल क्रोम सबसे ज्यादा यूज होने वाला दे ब्राउज़र है.
- Mozilla Firefox : मोज़िला फायरफॉक्स दूसरी सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है. अगर आप गूगल क्रोम को पसंद नहीं करते हैं. तो मोज़िला फायरफॉक्स का यूज कर सकते हैं. इसका नया वर्जन काफी फास्ट है. यह बहुत कम RAM का यूज करता है. परंतु यह आपके बैटरी को ज्यादा कंज्यूम करता है.
- Safari : यह ब्राउज़र Apple Inc. के द्वारा बनाया गया है. यह मुख्यत: Mac OS यूजर्स के बीच लोकप्रिय है. Safari browser एक Simple and clean ब्राउज़र है. यह सभी बेसिक functionality उपलब्ध है. जैसे -multiple tab, easy book marking, fast speed तथा plugin library.
- Opera : ओपेरा भी ब्राउज़र इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है. ओपेरा से बहुत सारे अट्रैक्टिव फीचर्स उपलब्ध है. उनमें एक adbloker है. गूगल क्रोम एंड फायरफॉक्स में किसी और कंपनी के एक्सटेंशन को ADD कर सकते हैं. परंतु ओपेरा में खुद का एक्सटेंशन का एक विशाल रेंज है. ओपेरा अन्य app जैसे Facebook Messenger, WhatsApp इत्यादि को सपोर्ट करता है.
- Internet Explorer/Microsoft Edge : 1995 में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा Internet Explorer वेब ब्राउज़र का प्रारंभ किया गया था. यह वेब ब्राउज़र Windows OS का डिफॉल्ट ब्राउज़र है. एक समय था, जब ब्राउज़र इंडस्ट्री में IE(Internet Explorer) का एकछत्र राज्य था | 2015 में इसका नया वर्जन Microsoft Edge को प्रारंभ किया गया. अब Microsoft Edge Windows OS का डिफॉल्ट ब्राउज़र है.
- Konqueror : Konqueror एक HTML 4.1 की Computable open source वेब ब्राउज़र है, जो Java applets ,CSS1,CSS2.1 JavaScript , Netscape plugins को सपोर्ट करता है.
- Lynx: Lynx एक Unix, VMS तथा अन्य प्लेटफार्म जो character-cell terminals या emulators का यूज करता है, के users के उपयोग के लिए वेब ब्राउज़र है. Lynx में अन्य वेब ब्राउज़र के तरह ही सभी तरह के फीचर्स उपलब्ध है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम नहीं ले जाने की कोशिश किया है कि Web Browser क्या है | what is Web Browser in Hindi आशा करते हैं लॉक लॉक पोस्ट आपको पसंद आया होगा.
2 thoughts on “Web Browser Kya hai/वेब ब्राउज़र के कार्य क्या है/ वेब ब्राउज़र कितने प्रकार के होते हैं/What is Web Browser in Hindi”