यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए-2022 | How to Earn Money from YouTube in Hindi

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए-2022 How to Earn Money from YouTube in Hindi, यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके, यूट्यूब चैनल Monetize कैसे होता है

पैसा कमाना कौन नहीं चाहता है| एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए पैसों का बहुत महत्व है| अब सवाल यह है कि, पैसा कमाया कैसे जाए| पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं| अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई करके हम कोई अच्छी नौकरी करें या फिर किसी प्रकार का बिजनेस प्रारंभ करें| परंतु नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है| धीरे-धीरे नौकरियां घटती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है| बिजनेस प्रारंभ करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है| तो क्या कोई ऐसा काम है, जिसे एक साधारण पढ़ा लिखा व्यक्ति भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट के प्रारंभ कर पैसा कमा सकता है|

हां, बिल्कुल इस तरह के बहुत सारे काम है| जिसे हम बिना पूंजी के प्रारंभ कर, लाखों कमा सकते हैं| ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत सारे तरीके है| जैसे ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसर, यूट्यूब इत्यादि जिसके द्वारा घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | | यूट्यूब क्या है? कैसे काम करता है? इसकी जानकारी लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं| बिना कोई इन्वेस्टमेंट के यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए| आज हर व्यक्ति अपना समय यूट्यूब पर जरूर व्यतीत करता है| उनमें से आप भी हो सकते हैं| आप अपना समय यूट्यूब पर विभिन्न प्रकार के वीडियो को देखकर, या तो अपना मनोरंजन करते होंगे या ज्ञान वर्धन करते होंगे या फिर कुछ सीखते होंगे| आप जिनके वीडियो को देखते हैं| वे लोग फेमस तो होते ही हैं| साथ ही साथ लाखों में पैसा कमा रहे होते हैं | तो फिर आप क्यों नहीं? आप भी उनके तरह अपना यूट्यूब चैनल प्रारंभ करें पैसा कमा सकते हैं|

क्यों ना आप भी यूट्यूब से पैसा कमा कर अपने जीवन को बेहतर बनाएं और लोगों के बीच फेमस हो| अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरी पढ़ें तथा यूट्यूब से पैसा कमाने के बारे में जानकारी प्राप्त कर उस पर अमल करें|

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे साधन उपलब्ध है| इन सब साधनों में यूट्यूब एक लोकप्रिय साधन है| जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है| इसमें किसी भी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है| ना ही कोई खास एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की जरूरत होती है| एक यूट्यूब चैनल प्रारंभ करने के लिए एक स्मार्टफोन ही काफी है, जो सबके पास होता है| फिर जैसे-जैसे आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे, व्यू आने लगेगा, तो आपका इनकम प्रारंभ हो जाएगा| फिर आप अच्छे इंस्ट्रूमेंट खरीद कर अपने वीडियो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं|

यूट्यूब चैनल कैसे प्रारंभ करें

अगर आपके पास गूगल या जीमेल का कोई अकाउंट है, तो उसी अकाउंट से आप यूट्यूब पर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर YOUTUBE.COM टाइप कर य यूट्यूब को ओपन करें|
  2. आप सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें| इसके बाद Create Studio ऑप्शन पर क्लिक करें|
  3. फिर Create a New Channel पर क्लिक करें|
  4. अब Use a Business or Other Name पर क्लिक करें
  5. इसके बाद इसमें आपका नाम, कैटेगरी वगैरह इंटर करके Done क्लिक करें|
  6. इस तरह से आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो चुका है| आप अपने विवरण को Profile में जाकर कभी भी चेंज कर सकते हैं|

हालांकि अगर आपका Gmail अकाउंट Google+ पर है, तो आपका एक यूट्यूब चैनल पहले से ही बना होता है| जिसे आप एडिट करके उसके विवरण को बदल सकते हैं|

यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करें

आपने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया| अगला काम है, यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना| आइए समझते हैं, यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कैसे करें.

  1. सबसे पहले यूट्यूब पर लॉगिन करें| सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में दिख रहे हो फाइल पिक्चर पर क्लिक करें|
  2. ड्रॉप डाउन मेनू ओपन होने पर, उसमें Your channel ऑप्शन पर क्लिक करें|
  3. अब ऊपर राइट कॉर्नर में Manage Videos के बटन पर क्लिक करें|
  4. Channel Content के विंडो में ऊपर राइट कॉर्नर में Create ऑप्शन पर क्लिक करें|
  5. Create ऑप्शन पर क्लिक करने पर Upload Videos ऑप्शन दिखाई देगा|
  6. Upload Videos पर क्लिक कर आप अपना वीडियो को सिलेक्ट करें
  7. वीडियो सेलेक्ट करने के बाद वीडियो के नाम , डिस्क्रिप्शन, टैग इत्यादि डालना होगा| साथ ही साथ एक Thumbnail भी बना सकते हैं| इसके अलावा अन्य जानकारी भी भी इसमें डाल सकते हैं|
  8. इसके बाद Publish बटन पर क्लिक करके, इसे पब्लिश कर दे|

इस तरह से आप का वीडियो लोगों को देखने के लिए यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगा| लोग इसे देख सकते हैं, इसे लाइक कर सकते हैं तथा आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं|

यूट्यूब चैनल Monetize कैसे होता है

अब हम बात करते हैं, यूट्यूब चैनल से पैसा कैसे मिलता है| या फिर कहे तो यूट्यूब चैनल से पैसा कब मिलना प्रारंभ है| यूट्यूब से पैसा मिलने के प्रारंभ को मोनेटाइजेशन(Monetization) कहते हैं| कोई भी चैनल को मोनेटाइज होने के लिए यूट्यूब का एक शर्त को पूरा करना पड़ता है| मोनेटाइजेशन के लिए एकसाल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर्स तथा 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट होना चाहिए| अगर आपका चैनल इस कंडीशन को पूरा करता है| तभी आपका चैनल मोनेटाइज हो पाता है|

यूट्यूब चैनल में मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कैसे करें

जैसा कि ऊपर हमने देखा कि कोई भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के लिए, उसे एक साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर्स तथा 4000 घंटे का वॉच टाइम को पूरा करना पड़ता है| अगर आपका चैनल इस कंडीशन को पूरा कर चुका है| तो आप मोनेटाइजेशन को ऑन कर सकते हैं| मोनेटाइजेशन ऑन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:-

  1. यूट्यूब में लॉगइन करने के बाद अपने चैनल को सेलेक्ट करें
  2. फिर Create studio में जाकर Setting पर क्लिक करें
  3. वहां पर आपको मोनेटाइजेशन का ऑप्शन मिलेगा
  4. अगर आपने मोनेटाइजेशन के कंडीशन को पूरा कर लिया है, तो आप यहां से मोनेटाइजेशन ऑन कर सकते है

मोनेटाइजेशन होने के बाद View के अनुसार आपको पैसा मिलना प्रारंभ हो जाएगा|

यूट्यूब से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके है

यूट्यूब के द्वारा कई तरीके को से पैसा कमाया जा सकता है| हम बात करते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिसका उपयोग करके हम योग के द्वारा पैसा कमाते हैं| यूट्यूब से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके:

Google Adsence

यूट्यूब पर सब पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Google Absence. जब आपका चैनल को गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है, तब आपके चैनल पर विज्ञापन आने लगता है| विज्ञापन से आपको पैसा मिलता है| आपके वीडियो को जितना ज्यादा लोग देखेंगे उतना ही ज्यादा आमदनी होगा| इससे प्राप्त पैसों को गूगल आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है|

Affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से यूट्यूब के द्वारा आप पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए आपको प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील इत्यादि कंपनियों का Affiliate Program को ज्वाइन करके, आपको अपने चैनल पर उनके प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाना होगा| जब इस लिंक के द्वारा कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदना है, तो इससे आपको कमीशन प्राप्त होता है|

Sponsorship

जैसे-जैसे आपका चैनल पॉपुलर होगा, आपका सब्सक्राइबर बढ़ता जाएगा| 5000 से ज्यादा सब्सक्राइबर होने पर आपके स्पॉन्सरशिप के लिए अप्लाई कर विभिन्न कंपनियों का स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं| आपके चैनल के पॉपुलर होते हैं, विभिन्न कंपनियां खुद ब खुद आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए कांटेक्ट करने लगती है| आप उनका ऐड अपने वीडियो में दिखाकर पैसा कमा सकते हैं|

Product Review

आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से किसी कंपनी के किसी खास प्रोडक्ट का Review करके पैसा कमा सकते हैं| आप अपने चैनल पर उस प्रोडक्ट के खूबियों के बारे में बताते हैं| जब कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करता है, उस प्रोडक्ट के बारे में अब अपना एक्सपीरियंस शेयर करता है , तो उस प्रोडक्ट पर उपभोक्ता का विश्वास बढ़ जाता है| कंपनियां अपने उत्पाद का प्रमोशन के लिए पैसा देकर प्रोडक्ट रिव्यू करवाती है |

E-Book बेचकर

अगर आप कोई खास विषय पर अपना यूट्यूब चलाते हैं और आपके पास अच्छा खासा सब्सक्राइब है| तो आप उस विषय पर E-book लिखकर उसे अपने सब्सक्राइबर्स को सेल कर सकते हैं| मान लीजिए आप अपने विषय पर एक E-book लिखा जिसका कीमत आपने ₹40 रखा| अगर आपके चैनल के 50000 सब्सक्राइबर है| उनमें से 2000 भी लोग आपके E-book को खरीदते हैं| इससे आपको लगभग ₹80000 की कमाई होती है|

Super Chat के द्वारा

जब आपका चैनल लोकप्रिय हो जाता है, तो चैनल के साथ-साथ आप भी उस विषय का विशेषज्ञ बन जाते हैं| फिर आप अपने प्रशंसक के साथ चैट स्ट्रीम में सुपर चैट करके पैसा कमा सकते हैं| आपके प्रशंसक आपसे बात करने के लिए आपको पैसा झुकाते हैं|

FAQ

क्या यूट्यूब से कमाई पर टैक्स लगता है

हां,यूट्यूब से कमाई पर आपके देश के आयकर नियम के अनुसार टैक्स देना पड़ता है|

यूट्यूब पर वीडियो बनाने की योग्यता क्या है

यूट्यूब पर वीडियो बनाने की कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है| आप जिस विषय पर वीडियो बनाना चाह रहे हैं, केवल उस विषय की जानकारी आपको होना चाहिए|

यूट्यूब कुल कमाई का कितना हिस्सा देती है

हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि यूट्यूब कुल कमाई का कितना हिस्सा देती है| परंतु एक अनुमान के अनुसार यूट्यूब कुल कमाई का 55 से 60% का हिस्सा चैनल ऑनर को देती है|

इस आर्टिकल की मदद से आपने यह समझ लिया होगा की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | तो चलिए अब देर किस बात की, जिस विषय पर आप कुछ जानते हैं| उस विषय पर अपना यूट्यूब चैनल प्रारंभ कर पैसा कमाना शुरू करें|

Leave a Comment