बिटकॉइन क्या है/ 2022 में बिटकॉइन में निवेश कैसे करें| What is Bitcoin in Hindi

बिटकॉइन क्या है ? 2022 में बिटकॉइन में निवेश कैसे करें, निवेश से फायदा, नुकसान की पूरी जानकारी, What is bitcoin in hindi.

बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी| वर्तमान में बहुत तरह के क्रिप्टो करेंसी प्रचलित है| परंतु उन सब में से बिटकॉइन सबसे ज्यादा लोकप्रिय तथा विश्वसनीय क्रिप्टो करेंसी है| ज्यादातर लोग बिटकॉइन पर ही विश्वास कर इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं| इस लेख के माध्यम से हम आपको बिटकॉइन क्या है ? बिटकॉइन में कैसे इन्वेस्ट करें इन सब की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|

क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टोकरंसी काम कैसे करता है ? क्रिप्टो करेंसी से संबंधित सारी जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं| क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी|

क्रिप्टो करेंसी क्या है

क्रिप्टो करेंसी इंटरनेट की दुनिया का एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है| इसका किसी तरह का वास्तविक अस्तित्व नहीं होता है| इसे ना हम छू सकते हैं ना देख सकते हैं| यह हमारे कंप्यूटर या मोबाइल के वॉलेट में रहता है जिसे हम फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में उपयोग कर सकते हैं| क्रिप्टो करेंसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास डिजिटल फॉर्म में ट्रांसफर होता है| क्रिप्टो करेंसी पर किसी भी देश का कोई नियंत्रण नहीं होता है| वर्तमान समय में कई प्रकार के क्रिप्टो करेंसी इस दुनिया में प्रचलित है| जैसे BitCoin, Red Coin, SIA Coin, Ripple, Ethereum इत्यादि| इनमें से बिटकॉइन सबसे ज्यादा प्रचलित तथा लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी है|

इस लेख के माध्यम से हम आपको बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे| बिटकॉइन क्या है, बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करें, इत्यादि|

बिटकॉइन क्या है

जैसा कि हमने ऊपर हमने समझा कि क्रिप्टो करेंसी क्या है| अब हम बात करेंगे बिटकॉइन के बारे में| बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है अर्थात बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी या वर्चुअल करेंसी है| वास्तविक रुप से बिटकॉइन का कोई अस्तित्व नहीं है| यह एक आभासी(Virtual) करेंसी है जो सिर्फ हमारे कंप्यूटर या मोबाइल की वॉलेट में ही रहता है| बिटकॉइन पर किसी भी देश या कोई सेंट्रल अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं है| बिटकॉइन स्वतंत्र रूप से काम करता है|

सातोशी(Satoshi) क्या है

बिटकॉइन के सबसे छोटी भाग को सातोशी(Satoshi) कहते हैं| जिस तरह से रूपया के सबसे छोटे को एक पैसा होता है| उसी तरह से बिटकॉइन का सबसे छोटा भाग एक सातोशी(Satoshi) होता है|एक बिटकॉइन 10 करोड़ सातोशी(Satoshi) के बराबर होता है, अर्थात

1 सातोशी (Satoshi) = 0.00000001 बिटकॉइन

बिटकॉइन का इतिहास क्या है

2009 में Satoshi Nakamoto के के नाम का उपयोग कर कुछ गुमनाम व्यक्तियों के द्वारा बिटकॉइन का अविष्कार किया गया था|

बिटकॉइन का उपयोग क्या है

बिटकॉइन का उपयोग हम आम करेंसी के तरह कर सकते हैं| हालांकि अभी भी कई देशों ने इसका लेन देन वास्तविक करेंसी के जगह करना वैध नहीं है| फिर भी बिटकॉइन का उपयोग विभिन्न प्रकार के लेन-देन में किया जाता है| कुछ उल्लेखित उपयोग इस प्रकार से है|

  • बिटकॉइन में हम निवेश कर सकते हैं| बिटकॉइन में निवेश करना भारत में भी वैद्य है|
  • इसका उपयोग कर ऑनलाइन शॉपिंग का पेमेंट कर सकते हैं|
  • बिटकॉइन का उपयोग कर दूसरे अन्य प्रकार के क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं|
  • इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेन-देन में किया जाता है|
  • इसे दुनिया में कहीं भी किसी को भी बहुत आसानी के साथ बिना किसी खर्च के भेजा जा सकता है|

बिटकॉइन इतना चर्चित/ लोकप्रिय क्यों है

आज हर किसी के जुबान पर बिटकॉइन का नाम है| हर कोई बिटकॉइन के बारे में जानना समझना चाहता है| बिटकॉइन में अपना पैसा इन्वेस्ट करके लखपति करोड़पति बनना चाहता है| लोग बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रातो रात अमीर बनना चाहते हैं| हालांकि यह चाहत बुरा भी नहीं है क्योंकि बहुत से लोग बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर अमीर बन चुके हैं| 2010 में एक बिटकॉइन का रेट ₹10 से भी कम था आज एक बिटकॉइन का कीमत 35.5 लाख से भी ऊपर है| अब बिटकॉइन की इस तरह का ग्रोथ देखकर किसी लालच नहीं आएगा| परंतु बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने से पहले इसके हर पहलुओं को जानना समझना जरूरी है|

बिटकॉइन का वर्तमान कीमत कैसे पता करें

अगर आप यह जानने के लिए परेशान है कि बिटकॉइन का वर्तमान रेट क्या है? कैसे पता करें कि भारतीय रुपए में बिटकॉइन का वर्तमान दर क्या है| तो इसके लिए अपने ब्राउज़र में गूगल खोलकर उसके सर्च बार में टाइप करें ” Bitcoine price in India”. इंटर के दबाते ही गूगल बिटकॉइन का वर्तमान रेट भारतीय रुपए में डिस्प्ले कर देगा|

बिटकॉइन कैसे खरीदें/बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करें

अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसा उपलब्ध है तथा आपने जोखिम लेने की क्षमता है| तो आप बिटकॉइन में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं| जहां बिटकॉइन आपको कुछ ही समय में लखपति बना सकता है वही बिटकॉइन में पैसा निवेश करना एक जोखिम का काम भी है| क्योंकि बिटकॉइन का रेट का उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा होता है| अब प्रश्न यह है कि बिटकॉइन कहां से खरीदें अर्थात इसमें निवेश किस प्रकार करें|

बिटकॉइन में निवेश सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है| जिस तरह से आप ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में या म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते हैं| उसी प्रकार बिटकॉइन में निवेश करने के लिए कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट मौजूद है| जिस पर आप अपने आप को रजिस्टर कर, इसमें निवेश प्रारंभ कर सकते हैं|

बिटकॉइन में निवेश के लिए कौन से मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट है

वर्तमान समय में बिटकॉइन में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है| कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट मौजूद हैं| जिनके माध्यम से आप बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं| उनमें से कुछ इस प्रकार है

  1. WazirX
  2. Unocoin
  3. Coin DCX
  4. ZEBPay
  5. Bitbns
  6. CoinSwiich Kuber

उपरोक्त किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन या उसके वेबसाइट पर जाकर अपना एक लॉगइन क्रिएट कर सकते हैं| लॉगइन क्रिएट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ता है|

बिटकॉइन में निवेश करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको इससे संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाकर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा| अकाउंट क्रिएट करने के दौरान आपको कुछ कागजात अपलोड करने होंगे, जो इस प्रकार से है-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • ईमेल एड्रेस
  • फोन नंबर

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए अकाउंट कैसे बनाएं

क्रिप्टो करेंसी/ बिटकॉइन में निवेश के लिए सबसे पहले आपको क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा| आइए हम बात करते हैं कि इन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर अकाउंट क्रिएट कैसे करें|

सबसे पहले जिस क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर अपना अकाउंट क्रिएट करना है| उसका मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें या फिर उसके वेबसाइट को ओपन करें|

  1. वेबसाइट पर साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  2. फिर अपना ईमेल डालकर एक नया पासवर्ड कथा दुबारा उसी पासवर्ड डालकर सबमिट करें|
  3. इसके बाद आपके मेल पर ईमेल वेरीफिकेशन के लिए एक मेल आता है
  4. ईमेल वेरीफिकेशन के बाद सिक्योरिटी विकल्प चुनने के लिए एक पेज आता है|
  5. सिक्योरिटी विकल्प चुनने के बाद कंट्री तथा केवाईसी दर्ज करने के लिए पेज आता है
  6. केवाईसी में नाम जन्मतिथि, पैन कार्ड, आधार नंबर, बैंक अकाउंट इत्यादि का विवरण देना होता है|
  7. इन विवरण को दर्ज करने के साथ-साथ इनके सपोर्टिंग कागजात तथा आपका फोटो को अपलोड करना होता है
  8. सारे विवरण वेरीफाई हो जाने के बाद आप इस डिस्टेंस के द्वारा कोई भी क्रिप्टो करेंसी में खरीद बिक्री कर सकते हैं|

बिटकॉइन में निवेश के फायदे क्या है

अब हम बात करते हैं, बिटकॉइन के क्या लाभ है| बिटकॉइन हमें क्यों खरीदना चाहिए|

  • बिटकॉइन में निवेश करके जल्दी ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं
  • जहां ऑनलाइन पेमेंट करने में बैंक 2% तक ट्रांजैक्शन चार्ज लेते हैं वही बिटकॉइन के द्वारा भुगतान करने पर किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना पड़ता|
  • वर्तमान समय में बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां बिटकॉइन के द्वारा पेमेंट स्वीकार कर रही है|अतः बिटकॉइन से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है|
  • बिटकॉइन से इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन बहुत आसानी से किया जाता है|
  • आपके द्वारा किया गया भुगतान बिल्कुल गोपनीय होता है|
  • आपके वॉलेट से बिटकॉइन की चोरी या हेरा फेरी करना लगभग असंभव है|

बिटकॉइन में निवेश के नुकसान क्या है

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं| ऐसा नहीं है कि बिटकॉइन में निवेश करना केवल लाभ का ही सौदा है| बिटकॉइन में निवेश करने का कुछ नुकसान भी है, जो इस प्रकार से है|

  • चुकी क्रिप्टो करेंसी पर किसी भी देश का, किसी बैंक का या फिर किसी सेंट्रल अथॉरिटी का कंट्रोल नहीं होता है, इसलिए अगर इसमें किसी भी तरह का परेशानी होने पर आपका कोई मदद नहीं कर नहीं करता है|
  • बिटकॉइन में बहुत ही तेजी के साथ उतार-चढ़ाव होता है| इसलिए इसमें जोखिम बहुत ज्यादा होता है| अगर आपने जोखिम लेने की क्षमता है तभी आप इसमें निवेश करें|
  • अभी भी बहुत ही कम पैसों में बिटकॉइन के द्वारा भुगतान करना वैद्य है| भारत में बिटकॉइन में निवेश करना तो लीगल है, परंतु बिटकॉइन में आप लेन-देन नहीं कर सकते है|
  • अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप अपना बिटकॉइन खो सकते हैं|

इस लेख के माध्यम से आपको बिटकॉइन क्या है तथा उसके निवेश के बारे में जानकारी दी गई है | बिटकॉइन में निवेश करना जोखिम भरा कार्य हो सकता है | यह लेख आपको किसी प्रकार की निवेश करने की कोई सलाह नहीं देता है | बिटकॉइन में निवेश करने से पहले इसके जोखिम को अच्छी तरह से समझ ले | साथ ही अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही इसमें निवेश करें |

बिटकॉइन में निवेश कैसे करें

बिटकॉइन में निकली क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के जरिए कर सकते हैं| इन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है|

एक बिटकॉइन में कितने सतोशी(Satoshi)होते हैं

एक बिटकॉइन में 10 करोड़ सातोशी(Satoshi) होते हैं

बिटकॉइन की कीमत में उतार-चढ़ाव क्यों होता है

बिटकॉइन की संख्या सीमित है| जब इसकी मांग बढ़ती है तो इसके कीमत में वृद्धि हो जाता है तथा मांग घटने से इसकी कीमत भी नहीं घट जाती है|

क्या भारत में बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना संवैधानिक है

हां भारत में बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना संवैधानिक है परंतु अभी आप बिटकॉइन को लेन-देन में उपयोग नहीं कर सकते हैं|

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment