क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से पहले 10 सावधानियां |10 Thing To Know Before Investing In Cryptocurrencies

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश, निवेश से पहले 10 सावधानियां , 10 Thing To Know Before Investing In Cryptocurrencies in Hindi

क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है| लोग इसमें निवेश कर कम समय में ही अपने पैसों को 2 गुना 3 गुना करना चाह रहे हैं| क्रिप्टो करेंसी में निवेशिकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है| हर कोई इस बहती गंगा में अपना हाथ धोना चाहते हैं| खासतौर में युवा वर्ग के अंदर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है | क्रिप्टो करेंसी में बहुत ही तेजी से उतार-चढ़ाव होता है| अतः इसमें निवेश करने से पहले कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना होगा तथा इसे अच्छी तरह से समझना होगा| आइए इस लेख के माध्यम से हम आपसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से पहले 10 सावधानियों के बारे में बात करें|

क्रिप्टो करेंसी क्या है? इसके बारे में जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं| क्रिप्टो करेंसी क्या है /Top 10 Cryptocurrency|What Is Cryptocurrency In Hindi

Table of Contents

कभी भी ऐसी चीजों में निवेश ना करें जिसकी समझ आपको नहीं है

पैसा कमाने में इंसान को खून पसीना एक करना पड़ता है | अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को यूं ही बिना समझे-बुझे कहीं भी निवेश नहीं करना चाहिए| दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारेन बुफेट का कहना है कि कभी भी ऐसी चीजों में निवेश न करें जिसे आप नहीं समझते हैं| अपनी मेहनत की कमाई को कभी भी जोखिम में नहीं डालना चाहिए| निवेश करना अच्छी बात है, परंतु निवेश करने से पहले उसके जोखिम तथा लाभ के बारे में अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए|

अगर अगर कोई निवेश आपको जल्दी धनवान बना सकता है| तो वही निवेश आपके पैसे को भी डूबा सकता है| जहां तक क्रिप्टो करेंसी की बात है तो इसमें कम समय में आपके पैसों को दोगुना तथा तिगुना करता है| वही यह आपके पैसे को गायब भी कर सकता है | इसलिए क्रिप्टो करेंसी के उतार-चढ़ाव, इसमें होने वाले जोखिम, को भलीभांति समझ ले तथा इसमें उतना ही पैसा निवेश करे, जिसके डूबने से आपको ज्यादा फर्क ना पड़े|

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें

अगर आप 2022 में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले| क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटल वर्चुअल करेंसी है, जिसे हम भौतिक रूप से महसूस नहीं कर सकते हैं| अभी इसका उपयोग हम साधारण करेंसी की तरह नहीं कर सकते हैं| इसलिए इसके बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करें| क्रिप्टो करेंसी क्या है? यह कैसे काम करता है? ब्लॉकचेन क्या है ? इत्यादि बातों की जानकारी आप अपना समय लगा कर ज्ञात करें | इसमें जल्दबाजी करना जोखिम को बढ़ाना हो सकता है|

क्रिप्टो करेंसी एक आधुनिक करेंसी है | जो कि आधुनिक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है | जैसा कि हम जानते हैं इंफॉर्मेश टेक्नोलॉजी का क्षेत्र में हर दिन एक नया बदलाव हो रहा है| अतः क्रिप्टो करेंसी में सिर्फ दो चार दिनों का रिसर्च ही काफी नहीं होगा| इसके लिए आपको हर समय नवीनतम जानकारी हासिल करते रहना पड़ेगा|

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले एक छोटा प्रयोग करअनुभव हासिल करें

जैसा कि ऊपर आपने देखा कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले हमें अच्छी तरह से इसका रिसर्च करना चाहिए| जैसे ब्लॉकचेन, क्रिप्टो करेंसी, ट्रेडिंग इत्यादि| अगर आप बहुत ज्यादा रिसर्च करने में विश्वास नहीं रखते हैं| तो आप उसका दूसरा विकल्प सुन सकते हैं|

दूसरा विकल्प यह है कि एक छोटी सी राशि के साथ क्रिप्टो करेंसी मार्केट में प्रवेश करना चाहिए| किसी अच्छे क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज में रजिस्टर्ड कराकर एक छोटी राशि को निवेश करें| अपना अकाउंट क्रिएट करें, बिटकॉइन खरीदें अन्य क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्ट करें, ट्रेडिंग करें, अच्छे ICO में भाग ले| इस तरह से आपको क्रिप्टो करेंसी के खरीद-फरोख्त में अनुभव प्राप्त होगा| फिर आप अपना वास्तविक राशि से निवेश कर सकते हैं|

भय,अनिश्चितता और दुष्प्रचार के चक्रव्यू से बच कर रहे(FUD:Fear, Uncertainty and Disinformation)

क्रिप्टो करेंसी नई टेक्नोलॉजी ब्लॉकचेन तथा इंटरनेट पर आधारित एक डिजिटल करेंसी है | इससे संबंधित ज्यादातर फर्जी खबरें, हेरफेर की गई इमेज, नकली अकाउंट से किए गए ट्वीट तथा इसी तरह के अन्य गलत जानकारियां आपके पास सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के अन्य माध्यम से पहुंचता है| ऐसे लोग भय,अनिश्चितता तथा दुष्प्रचार (FUD) इस तरह से फैलाएंगे ताकि और उनके झांसे में आकर आप क्रिप्टो करेंसी का खरीद-फरोख्त जल्दबाजी में करें|

इस तरह के फेक न्यूज़ की पहचान करना होगा | अगर कोई न्यूज़ आपके पास आता है तो उसका सत्यापन विश्वसनीय सोर्स से जरूर करें | संबंधित फेसबुक ग्रुप पर इस बात की चर्चा करें| FUD से मुकाबला करने का सबसे अच्छा मंत्र है कि इसका सत्यापन आप जरूर करें| यहां तक की कभी-कभी बड़े संस्थान, नए संगठन तथा सरकारें भी FUD को बनाए रखती है| इस तरह के फेक न्यूज़ का पहचान करना बहुत जरूरी है|

अवसर खोने का डर (FOMO : Fear of Missing out)

नवंबर 2017 और जनवरी 2018 के बीच क्रिप्टोकरेंसी में शामिल होने वाले लोगों की भीड़ थी। इनमें से अधिकांश भीड़ FOMO द्वारा संचालित थी। उस समय एक ऐसा बुल मार्केट था | जिसमें नए निवेशक को निवेश करने से पहले बाजार के बारे में जानने के लिए पर्याप्त समय ही नहीं था| यह एक ऐसी अंधी दौड़ थी | जिसमें लोगों ने 1 सप्ताह से भी कम समय में अपने पैसे को दुगना कर लिया था|

अब लोग ऐसी कहानियां सुनकर कोई भी अपने पैसे को दोगुना तिगुना करने के अवसर को खोना नहीं चाहता| एक समय बिटकॉइन 200089 डॉलर तक पहुंच गया था| फिर भी लोग इसमें अंधाधुन निवेश कर रहे थे| अगर उन्होंने पर्याप्त रिसर्च कर लिया होता होगी तो इतने ऊंचे स्तर पर निवेश नहीं करते|

बिटकॉइन के अलावा भी अन्य अच्छे क्रिप्टो करेंसी है

ज्यादातर लोगों को क्रिप्टो करेंसी का मतलब बिटकॉइन पता है| परंतु ऐसी बात नहीं है| इस बाजार में बिटकॉइन अकेला क्रिप्टो करेंसी नहीं है | वर्तमान समय में 10,000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध है| हां यह बात अलग है कि, बिटकॉइन का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है| सबसे ज्यादा लोकप्रिय बिटकॉइन ही है|

परंतु इसके अलावा कुछ अन्य क्रिप्टो करेंसी भी हैं | जिसमें निवेश किया जा सकता है | इनमें से है-Ethereum(Ether), Ripple XRP, Litecoin, Cardano इत्यादि| आप इसके बारे में अच्छी तरह से अनुसंधान कर निवेश कर सकते हैं|

क्रिप्टो करेंसी से संबंधित अच्छे फेस ग्रुप में शामिल हो

कहते हैं कि अच्छी संगति से हम अच्छी बातों को सीखते हैं| हमारा सुझाव क्या है कि, आप क्रिप्टो करेंसी से संबंधित कुछ अच्छे फेसबुक ग्रुप में सम्मिलित हो| वहां पर आपको इससे संबंधित सटीक जानकारी प्राप्त हो सकता है| किसी प्रकार की परेशानी तथा उलझन होने पर आप सलाह ले सकते हैं| कई सारे फेसबुक ग्रुप उपलब्ध है| जब तक आप इसमें शामिल नहीं होंगे तब तक आपको लोगों के बारे में पता भी नहीं चलेगा| जो ग्रुप आपको अच्छा लगता है, विश्वसनीय लगता है, उसे आगे जारी रखें तथा अन्य ग्रुप को छोड़ सकते हैं| कम से कम दो तीन ग्रुप से आप जुड़कर नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहें|

क्रिप्टो करेंसी से संबंधित बहुत तरह के ऐसे ग्रुप भी मिल सकते हैं | जो आपको गलत जानकारियां देते हैं| वह आपको तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा सकते हैं| इस चीज सी सावधानी बरतनी होगी|

बाद में पछताने से अच्छा पहले से सावधानी

क्रिप्टो करेंसी में निवेश से पहले कई तरह की सावधानियां अपनाना चाहिए| ताकि बाद में पछताना न पड़े| क्रिप्टो करेंसी का बाजार घोटाले, धोखेबाजी, हैकिंग, फिशिंग अटैक, धोखे बाजो से भरी पड़ी है| इन सभी से बचने की कला सीखनी होगी| अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करने या खाते में पैसा ट्रांसफर करने से पहले सावधानी बरतनी होगी| Linus अथवा Max OS ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करें| अनावश्यक एक्सटेंशन को डिसएबल करें| url का हमेशा जांच करें| इस तरह की अन्य कई तरह की सावधानियां है जिसे पहले समझना होगा|

अपनी क्रिप्टो करेंसी को कहां रखना चाहिए| कैसे बचाना चाहिए| क्रिप्टो वॉलेट, क्रिप्टो करेंसी को एक्सेस वाली Private Key सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक होता है| इन सब की जानकारी जरूर प्राप्त करें|

ICO में निवेश से पहले सावधानी

जब कोई कंपनी नया क्रिप्टो करेंसी का रिचार्ज कर उसे पहली बार बेचती है इसे Initial Coin OfferingS (ICO) कहते हैं| यह लगभग IPO किस तरह ही होता है| जब कोई कंपनी नया क्रिप्टो करेंसी को बाजार में लाना चाहती है, तो इसे वह Initial Coin OfferingS (ICO) के माध्यम से बाजार में उतारती है| हालांकि यह बहुत ही जोखिम भरा होता है| परंतु फिर भी आप इसमें निवेश करना चाहते हैं| तो निवेश करने से पहले इसका White Paper को बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ ले तथा यह सुनिश्चित करें कि सचमुच में इस कंपनी के व्यवसाय को ब्लॉकचेन टेक्नॉलॉजी की आवश्यकता है या फिर यह अंधी दौड़ में भाग ले रहा है|

क्रिप्टो करेंसी में अपना पोर्टफोलियो छोटा रखें

किसी भी चीज में हम निवेश अपने पैसों को बढ़ाने के लिए करते हैं| बाजार में तरह-तरह के फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट है| जिसमें हम अपना निवेश करते हैं| हर फाइनेंसर इंस्ट्रूमेंट का अपना अपना स्वभाव है| किसी ने ज्यादा रिटर्न मिलता है तो उसमें जोखिम उसी के अनुसार होता है| हमें अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार उसका चुनाव कर निवेश करना होता है| कभी भी एक ही तरह के फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट में ज्यादा निवेश नहीं करना चाहिए|

चुकी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना बहुत ही जोखिम भरा निवेश होता है| इसलिए विशेषज्ञों की राय के अनुसार क्रिप्टो करेंसी में अपने कूल पोर्टफोलियो का 5 से 10 प्रतिशत हिस्सा ही निवेश करना चाहिए|

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के पहले सावधानियां का सारांश:

  1. क्रिप्टो करेंसी मैं उतना ही निवेश करें जिसको गवाने से आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर ना हो|
  2. इसमें हमेशा विश्वसनीय तथा लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज से ही निवेश करें|
  3. क्रिप्टो करेंसी से संबंधित न्यूज़ या फिर अन्य प्रकार की प्रचारित खबरों पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें|
  4. क्रिप्टो करेंसी में बहुत ही तीव्र गति से उतार-चढ़ाव होता है| इसमें अचानक हुए गिरावट से घबराए नहीं|
  5. बाजार में निवेश के लिए हजारों प्रकार की क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध है | इनमें से कुछ चुने हुए उच्च कोटि के क्रिप्टो करेंसी में ही निवेश करें|
  6. FUD के चक्रव्यू से बचकर रहें|
  7. अवसर खोने के डर से बचे|
  8. क्रिप्टो करेंसी में निवेश से पहले अच्छी तरह से छानबीन जरूर करें|
  9. अच्छे फेसबुक ग्रुप में शामिल होकर विश्वसनीय जानकारियां इकट्ठा करें|
  10. अपने क्रिप्टो वॉलेट, प्राइवेट की को साइबर अटैक से बचा कर रखें|
  11. ICO में निवेश से पहले कंपनी का White Paper विस्तार से पढ़ें|
  12. क्रिप्टो करेंसी में अपना पोर्टफोलियो छोटा रखें

इस लेख के माध्यम से हमने आपको क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से पहले सावधानियों के बारे में बताया है| इसमें निवेश से पहले इन सावधानियों को जरूर ध्यान में रखें|

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment