सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें | Winter Hair Care Tips in Hindi

सर्दियों में बालों की देखभाल के आसान तथा घरेलू नुस्खे, बालों की देखभाल कैसे करें WInter Hair Care Tips in Hindi

लंबे घने मजबूत बाल किसे पसंद नहीं है । लेकिन अपने बालों को लंबे घने मजबूत बनाए रखने के लिए इसकी सही देखभाल करना जरूरी है । बालों का सही देखभाल करने का तरीका .हममें से कुछ को पता है तो कुछ को पता नहीं है । हम अपनी बालों को लंबे घने और सुंदर बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर की सहायता लेते हैं । जहां हमारी जेब तो ढीली होती ही है और बहुत ज्यादा फायदा भी नहीं होता है । कई बार केमिकल के ज्यादा प्रयोग से हमारे बाल खराब भी हो जाते हैं 

सर्दियों के मौसम में त्वचा(Winter Skin Care) के साथ-साथ बालों का भी विशेष देखभाल जरूरी है| आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अपने बालों को देखभाल करने का बहुत ही आसान तथा घरेलू उपाय बताएंगे । इसे करने में आपकी आलस आड़े नहीं आएगी क्योंकि इसे करना काफी आसान है।  

ठंड के मौसम में ठंडी हवाएं बालों को नुकसान पहुंचाते हैं| डैंड्रफ की समस्या सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है| इसलिए पहले  हम यह बात करेंगे कि सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें|

प्रो कबड्डी लीग 2021-22 रिजल्ट | Pro Kabaddi League 2021-22 Results in Hindi

सर्दियों में बालों की देखभाल

ठंड के मौसम में हमें अपने बालों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इस मौसम में यदि हम अपने बालों की ख्याल नहीं रखते है । तो डैंड्रफ हमारी परेशानी का कारण बन जाता है । डैंड्रफ से हमारे बाल झड़ते तो ही है । साथ ही साथ त्वचा पर मुंहासे भी निकल आते हैं ।

सर्दियों में बालों को देखभाल करने के लिए कुछ घरेलू तथा आसान नुक्सो के बारे में बात करेंगे जिससे बाल झड़ने की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं ।

टिप्स 1-गुड़हल का फूल, करी पत्ता तथा नारियल तेल का उपयोग

आवश्यक सामग्री :

  1. गुड़हल का फूल – 4 पीस
  2. कड़ी पत्ता – 50 ग्राम
  3. नारियल तेल – 4 चम्मच

विधि :

  1. गुड़हल का फूल तथा कडीपत्ता दोनों को कूट ले | .
  2. टूटे हुए गुड़हल का फूल और करी पत्ता को नारियल तेल में मिलाकर एक उबाल आने तक गर्म कर ले ।
  3. तेल को ठंडा होने पर इसे बालों की जड़ों में लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें|
  4. फिर 2 घंटे बाद शैंपू कर लें|
  5. एक तालियां को गर्म पानी में डुबोकर उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें| फिर उसी तोलिया  से अपने बालों करीब 10 मिनट तक लपेट कर रखें ताकि आपके बालों को गर्म भाप मिल सके|

टिप्स 2 -नींबू का रस, जैतून का तेल ग्लिसरीन का उपयोग

आवश्यक सामग्री :

  1. नींबू का रस – दो चम्मच
  2. जैतून का तेल -1/2 चम्मच
  3. ग्लिसरीन -1 चम्मच

विधि :

  1. सभी सामग्री को एक कांच की कटोरी में मिला ले|
  2. मिश्रण वाले की कटोरी को एक पतीले में उबलते पानी में रखकर करीब 2 मिनट तक गर्म करें|
  3. ठंडा होने पर इसे अपने बालों के जड़ों में उंगलियों के टिप की सहायता से लगाएं|
  4. 2 घंटे बाद शैंपू कर लें

टिप्स 3 -दही तथा नींबू का उपयोग

आवश्यक सामग्री :

  1. दही – 4 चम्मच
  2. नींबू – 3 चम्मच

विधि : दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर बाल की जड़ों में लगाकर 1 घंटे तक छोड़ दे| इससे आपको रूसी से छुटकारा पा सकते हैं| इसका प्रयोग हफ्ते में 1 दिन जरूर करने पर काफी फायदा होगा यह काफी कारगर नुक्सा है|

ऊपरके लिखे गए पैराग्राफ में हमने सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए आसान और घरेलू टिप्स देखा| वैसे तो ठंड के दिनों में यह सब करने में आलस महसूस होता है| परंतु यदि हम पहले से ही अपने बालों का रखरखाव अच्छी तरह से करें, तो रूसी जैसे समस्याओं से बच सकते हैं | तो आइए कुछ ऐसे टिप्स को देखते हैं| जिसे हम हुए साल अपना सकते हैं|

सर्दियों में बालों की देखभाल 7 अन्य टिप्स

  1. गुनगुने नारियल तेल से बालों की जड़ों में प्रतिदिन मालिश करें|
  2. इस मौसम में सप्ताह में एक या दो बार ही अपने बाल को धोए|
  3. कंडीशनर का यूज करना ना भूले|
  4. बालों को धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का उपयोग करें|
  5. अपने बालों को ड्रायर से ना सुखाए|
  6. सर्दियों में ही पर्याप्त मात्रा में पानी पिए|
  7. हरी सब्जियां तथा फल का सेवन करें|

अन्य मौसम में बालों की देखभाल

बालों में नियमित रूप से दिन में कम से कम 2 बार मोटे दांतों वाली कम कंघी से बालों के जड़ों त्वचा को स्पर्श करते हुए कंघा करें जिससे रूसी सर में जमने नहीं पाएगी

बालों की देखभाल टिप्स 1- अंडा, कैस्टर तेल, एप्पल विनेगर तथा ग्लिसरीन का उपयोग

अंडे के मास्क से बालों को घना लंबा और चमकीला बनाया जा सकता है

आवश्यक सामग्री :

  1. अंडा – 1 pc
  2. कैस्टर तेल – 2 चम्मच
  3. एप्पल विनेगर – 2 चम्मच
  4. ग्लिसरीन – 1 चम्मच

विधि:

  1. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला ले|
  2. फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों में फिंगर टिप की सहायता से लगाएं|
  3. एक तौलिया को गर्म पानी में डूबा कर निचोड ले।
  4. इस तौलिया 1 घंटे  बालों को लपेट कर रखें ।
  5. अंत में अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो ले|

बालों की देखभाल टिप्स 2- अंडा, शहद, नारियल तेल तथा जैतून तेल का उपयोग

आवश्यक सामग्री:

  1. अंडा -1
  2. शहद – 1 चम्मच
  3. नारियल तेल – 3 चम्मच
  4. जैतून का तेल – 3 चम्मच

विधि: सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर बालों की जड़ों में अंगुली के सहायता से लगाकर मसाज करें| फिर 1 घंटे बाद अपने बालों को धो कर सुखा लें| सामग्री की मात्रा को अपने बालों की लंबाई के अनुसार घटा बढ़ा सकते हैं|

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment